पलामूःपलामू पुलिस ने माओवादी टीएसपीसी और जेजेएमपी जैसे नक्सली संगठनों के टॉप कमांडर की सूची तैयार किया है. पुलिस ने इन कमांडर के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार कर ली है. इसमें 59 इनामी नक्सली शामिल हैं. पलामू पुलिस ने वर्ष 2021 को नक्सलियों के सफाए का वर्ष तय किया है. पलामू के एसपी संजीव कुमार का कहना है कि नक्सली आत्मसमर्पण करें वर्ना कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
पलामू पुलिस के रडार पर 59 इनामी नक्सली, सूची तैयार कर कहा- आत्मसमर्पण करें या भुगतें - Palamu Police made list
पलामू पुलिस ने वर्ष 2021 को जिले में नक्सली गतिविधियों के खात्मे का वर्ष निर्धारित किया है. इस कड़ी में पुलिस ने 59 इनामी नक्सलियों की सूची तैयार की है और इन्हें आत्मसमर्पण करने या अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है.
![पलामू पुलिस के रडार पर 59 इनामी नक्सली, सूची तैयार कर कहा- आत्मसमर्पण करें या भुगतें Palamu Police made list of 59 Naxalites for action](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10402600-598-10402600-1611757717413.jpg)
ये भी पढ़ें-पलामू: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार
पलामू में नक्सली संगठनों पर पुलिस का शिकंजा कस गया है. पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी का लगभग सफाया हो गया है, जबकि TSPC का एक छोटा दस्ता ही पलामू में बचा है. माओवादियो का यह दस्ता बिहार और लातेहार से सटे सीमावर्ती इलाके में ही सक्रिय है. 2021 में पुलिस अब तक एक दर्जन से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि इनसे कई हथियार भी बरामद हो चुके हैं. इस कड़ी में पुलिस ने वर्ष 2021 में जिले में नक्सल गतिविधियों को खत्म करने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए टॉप कमांडर की सूची तैयार की गई है.