पलामू: नए वर्ष के आगमन में कुछ ही घंटे बचे हैं. पिकिनिक को लेकर तैयारियों अंतिम चरण में है. नए वर्ष को लेकर पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. यह हाई अलर्ट, नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे, पिकिनिक स्पॉट, जलश्रोत और धार्मिक स्थलों पर जारी किया गया है.
नए वर्ष के पिकनिक को लेकर अभी से ही पुलिस ने कमर कस ली है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है. कार्यालय में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों को भी विधि व्यवस्था की ड्यूटी में लगाया गया है. पुलिस ने संवेदनशील इलाकों को भी चिन्हित किया है और वहां अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है.
पुलिस ने ट्रैफिक, पिकनिक स्पॉट और धार्मिक स्थलों के लिए अलग-अलग सिक्योरिटी प्लान तैयार किया है. पलामू एसपी रीष्मा रामेशन ने बताया कि नए वर्ष के पिकनिक को लेकर अलर्ट जारी किए गए हैं कई इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. एसपी ने बताया कि सभी इलाकों में निगरानी रखी जा रही है और पुलिस कर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है. नक्सल के साथ-साथ अपराधी गतिविधियों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है.
शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई: नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे पर पुलिस ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल कर रही है. डाल्टनगंज-बेतला, डाल्टनगंज-औरंगाबाद और डाल्टनगंज-गढ़वा रोड पर पुलिस की खास निगरानी रहेगी. डालटनगंज-बेतला रोड पर ब्रेथ एनालाइजर के साथ कई पुलिस कर्मियों के तैनाती की गई है. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी और उनका चालान काटेगी.