पलामूःपलामू-लातेहार सीमा पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद की आपसी लड़ाई के बाद कई आधुनिक हथियार गायब हो गए हैं. आपसी लड़ाई में जेजेएमपी का जोनल कमांडर गणेश लोहरा और संतोष यादव मारे गए थे. झारखंड जनमुक्ति परिषद के सदस्य जब आपसे में भिड़े थे तो उनके पास तीन एके 47, इंसास और एसएलआर जैसे आधुनिक हथियार थे.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों की आपसी भिड़ंत मामला: दो नामजद नक्सली समेत कई अज्ञात के खिलाफ एफआईआर, तीसरे शव की तलाश है जारी, मौके से कई खोखे बरामद
घटना को अंजाम देने का आरोप जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर छोटेलाल यादव और टुनेश उरांव पर लगा था. घटना के बाद आशंका जताई जा रही थी कि छोटेलाल यादव पलामू-गढ़वा सीमावर्ती इलाके में भाग गया है. घटना के एक सप्ताह के बाद छोटेलाल का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार छोटेलाल यादव ने झारखंड-बिहार सीमावर्ती इलाके में हथियार को कही डंप किया है. कुछ हथियार लेकर अपने साथ लेकर वह भागा है.
जेजेएमपी के हथियार और पैसों की जानकारी है छोटेलाल के पासःछोटेलाल यादव के पास झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के पलामू, लातेहार और गढ़वा के सीमावर्ती इलाके में मौजूद हथियारों और पैसे की जानकारी है. तीन वर्ष पहले छोटेलाल यादव को झारखंड जनमुक्ति परिषद ने संगठन से निकाल दिया था. जिसके बाद पलामू पुलिस ने छोटेलाल को गिरफ्तार कर लिया था. जेल से निकलने के बाद छोटेलाल यादव झारखंड जनमुक्ति परिषद में शामिल हो गया था. दुबारा जेजेएमपी में शामिल होने के बाद छोटेलाल ने संगठन के हथियार और पैसों की पूरी जानकारी इकट्ठा की और 10 अगस्त को पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के होटाई में अपने दो साथियों को मार डाला.
पलामू, लातेहार और गढ़वा के सीमावर्ती इलाके के 15 से 20 जेजेएमपी के सदस्य सक्रिय हैं. सभी के पास आधुनिक हथियार हैं. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि सभी के हथियार और पैसा पर छोटेलाल यादव ने कब्जा जमा लिया है. छोटेलाल यादव गढ़वा के रमकंडा का रहने वाला है. आशंका जताई जा रही है घटना के बाद वह नया संगठन खड़ा करने की फिराक में है.
पलामू और लातेहार सीमावर्ती क्षेत्र में हाई अलर्टः पलामू और लातेहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में झारखंड जनमुक्ति परिषद के आपसी भिड़ंत के बाद पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है. जेजेएमपी के संभावित ठिकानों पर हथियार की बरामदगी के लिए सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है. पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा ने इलाके में हाई अलर्ट जारी किया है. इलाके में जेजेएमपी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और हथियार बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.