झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu Crime News: नक्सल बंद का पोस्टर चिपकाने वाला गिरफ्तार, पुलिस के सामने उगले कई राज - माओवादी कमांडर नितेश यादव

पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बंदी के दौरान पोस्टर चिपका कर डर का माहौल बनाने वाले नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई की गई.

Jharkhand Crime News
पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ

By

Published : Apr 16, 2023, 10:31 PM IST

पलामू: नक्सल बंद के दौरान पोस्टर चिपकाने वाले माओवादी को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने नक्सल पोस्टर और मोबाइल जब्त किया है. बरामद पोस्टर चतरा के लावालौंग मुठभेड़ से जुड़ा हुआ है. माओवादियो ने 14 और 15 अप्रैल को बंद की घोषणा थी. थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि हरि यादव के पास से पुलिस ने नक्सल बंद से जुड़े पोस्टर बरामद किया है और मोबाइल भी मिला है. मोबाइल ने नक्सल स्व संबंधित कई बड़ी जानकारी है. पुलिस जानकारी मिलने के बाद इलाके में सर्च अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें:Palamu News: टॉप माओवादी ननकुरिया को रिमांड पर लेगी पलामू पुलिस, कोर्ट में लगाई अर्जी

गुप्त सुचना पर हुई कार्रवाई:दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि टॉप माओवादी कमांडर नितेश यादव इलाके में अपनी गतिविधि को बढ़ाना चाहता है, इस गतिविधि को बढ़ाने की जिम्मेवारी हरि यादव को दिया गया है. इसी सूचना के आलोक में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार के नेतृत्व पुलिस ने छापेमारी कर हरि यादव को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली हरि यादव पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के कालापहाड़ का रहने वाला है.

गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस को बताए समर्थकों के नाम:छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि हरि यादव ने पुलिस को बताया है कि कौन कौन से लोग इलाके में नक्सलियों के समर्थक हैं और कौन कौन से लोग उनके लिए काम करते हैं. पुलिस सभी नामो के सत्यापन कर रही है. गिरफ्तार नक्सली ने छतरपुर, नौडीहा बाजार, पिपरा और हुसैनाबाद के समर्थकों के नाम बताएं है. थाना प्रभारी ने बताया कि हरि यादव 10 लाख के इनामी माओवादी नितेश यादव और संजय गोदराम के सीधे संपर्क में था दोनों के निर्देश पर पोस्टर चिपकाने वाला था. इस छापेमारी में लठेया पिकेट प्रभारी वरुण कुमार शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details