झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu Police Holi: 'होलिया में मिलल ना छुट्टिया बलम' एसपी के होली गीत पर झूमे जवान, पर्व के दौरान अलर्ट रही पुलिस

त्योहारों को लेकर अलर्ट रहने के साथ-साथ पलामू पुलिस ने जमकर होली मनाई. इस दौरान पलामू एसपी ने 'होलिया में मिलल ना छुट्टिया बलम' गाने के बोल गाए, जिसे सुनकर पुलिस जवान खूब झूमे.

Palamu Police Holi
पलामू पुलिस की होली

By

Published : Mar 8, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Mar 8, 2023, 4:09 PM IST

देखें वीडियो

पलामू: 'एसपी छुट्टी ना ही देवे..नया दूल्हा दुल्हन के अलग कर देवे, होलिया में मिलल ना छुट्टिया बलम...' की तान जब पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने छोड़ा तो पुलिस के जवान झूम उठे. होली के मौके पर पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने होलियाना अंदाज में गीत गाया. एसपी समेत अधिकारियों ने भी होली के मौके पर जमकर फगुआ गीत गाया, जिसपर पुलिस के जवान झूम उठे.

ये भी पढ़ें:Ranchi Police Holi: रंगों में सराबोर हुई पुलिस, डीजीपी के घर जमी होली की महफिल

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस जवान और अधिकारियों ने भाग लिया. पुलिस जवानों ने फगुआ गीत गाया और जमकर रंग-गुलाल खेला. एसपी चंदन कुमार सिन्हा और जवानों ने एक से बढ़कर एक होली गीत गाए और लोगों का मन मोह लिया. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने होली के मौके पर सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी और उनका स्वागत भी किया. इस दौरान एसडीपीओ ऋषभ गर्ग, सुरजीत कुमार, दीपक कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

होली को लेकर चौक चौराहों पर तैनात रहा पुलिस बल: होली के मौके पर पलामू में 230 से भी अधिक चौक चौराहों पर पुलिस और दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी. होली को लेकर पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया था और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा ने पलामू, गढ़वा और लातेहार के एसपी के लिए एसओपी जारी किया था, जिसमें संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया गया था.

होली को लेकर अलर्ट: नक्सल प्रभावित इलाकों के जवानों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया गया था. बूढ़ापहाड़ और झारखंड बिहार सीमावर्ती इलाके में एंटी नक्सल अभियान भी शुरुआत की गई है. होली को लेकर इंटरस्टेट बॉर्डर पर वाहन चेकिंग भी शुरू किया गया था. संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही थी. पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर में अकेले 100 से भी अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.

Last Updated : Mar 8, 2023, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details