झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपनों के घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, पुलिस को मिलेगा पुरस्कार - Palamu News

Palamu Police ने ऐसे चोर गिरोह का खुलासा किया है जो अपनों के घरों को ही निशाना बनाता था. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की बड़ी सफलता पर Palamu SP Chandan Kumar Sinha ने इस अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

Palamu Police busted thief gang
Palamu Police busted thief gang

By

Published : Aug 22, 2022, 7:30 PM IST

पलामू: चोरों का एक ऐसा गिरोह जो अपनों को ही बर्बाद कर देता था. गिरोह अपने पड़ोसी रिश्तेदारों के यहां चोरी करने में साथ सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाता था. पलामू पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का खुलासा किया है (Palamu Police busted thief gang), जिसका आतंक पलामू, चतरा और लातेहार के सीमावर्ती इलाकों में था. गिरोह के सदस्य लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पलामू के पांकी थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के पास से एक ट्रक चोरी का सामान भी बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें:रांची में चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के सामान के साथ 11 अपराधी गिरफ्तार

रेकी की मिली थी सूचना: गिरफ्तार चोर राहुल सिंह, अखिलेश कुमार, सोनू कुमार और दिलीप कुमार, पांकी थाना क्षेत्र के मझौली के रहने वाले हैं. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मंझौली स्थित सरकारी पंचायत भवन के पास कुछ युवक खड़े हैं और इलाके में रेकी कर रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की और मौके से चारों को गिरफ्तार कर लिया.

देखें पूरी खबर

अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुरस्कार: गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही से पुलिस ने चोरी के 19 आइटम जब्त किए हैं. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने पांकी के इलाके में 8 चोरी की घटनाओं का उद्भेदन किया है. उन्होंने कहा कि चोरी के मामले का उद्भेदन करना बड़ी चुनौती होती है. पूरे गिरोह का उद्भेदन करने वाले पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा. इस अभियान में पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, सब इंस्पेक्टर गुलशन गौरव, हीरालाल शाह, गौतम कुमार और रतन कुमार मंडल शामिल थे.


छह महीने से सक्रिय था गिरोह, सगे भाई के घर को भी बनाया निशाना: पलामू, चतरा और लातेहार के सीमावर्ती इलाकों में यह गिरोह पिछले छह महीने से सक्रिय था. गिरोह के सदस्य अपने रिश्तेदारों और करीबी लोगों को भी नहीं छोड़ते थे. गिरफ्तार आरोपी दिलीप कुमार ने गिरोह के साथ मिलकर अपने सगे भाई के घर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details