पलामू: पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.युवक ने पहले एक लड़की के साथ प्रेम संबंध स्थापित किया, प्रेम संबंध स्थापित करने के बाद लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ एक वर्ष तक यौन शोषण करता रहा. इसी दौरान युवक ने एक और लड़की से प्रेम संबंध स्थापित कर लिया और उससे भी शादी करने का वादा किया. इस बात का पता पहली प्रेमिका को लग गई, उसने युवक से शादी करने को कहा, लेकिन युवक ने इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर नाबालिग को कर दिया प्रेग्नेंट, दूसरी युवती से कर लिया विवाह
इसके बाद पीड़िता मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. यह घटना पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर का है.
शादी से इनकार करने पर पीड़ितो ने की शिकायत:दरअसल, मेदिनीनगर की रहने वाली एक लड़की ने लातेहार के महुआडांड़ के रहने वाले सुनील कुजूर नाम के युवक पर शादी के नाम पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. सुनील से उसके संबंध पिछले सात वर्ष से थे, लेकिन पिछले एक वर्ष से शादी का झांसा देकर वह उसका यौन शोषण किए जा रहा था. इसी दौरान सुनील की एक और लड़की के साथ दोस्ती हो गई और वह उसे को धोखा देने लगा. इस बात की जानकारी उसे हुई, उसने सुनील से शादी करने को कहा, लेकिन सुनील ने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस को आवेदन दिया, जिसके बाद युवक को गिरफतार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. आरोपी फिलहाल मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के रेड़मा के इलाके में रहता है.