झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu News: माओवादियों के टॉप कमांडर के पास जा रहा था लेवी का पैसा, पुलिस ने किया जब्त, दो माओवादी गिरफ्तार - पलामू न्यूज

पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पांच लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं.

Palamu News
Palamu News

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2023, 9:52 AM IST

पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने माओवादियों के पास जा रहे पांच लाख रुपए को जब्त कर लिया है, जबकि दो माओवादियों को गिरफ्तार भी किया गया है. लेवी का यह पैसा 10 लाख के इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव के पास जा रहा था.

ये भी पढ़ेंः Giridih Crime News: भाकपा माओवादी के शीर्ष नेताओं ने रखवाया था विस्फोटक, मंसूबे थे बेहद खौफनाक

दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि टॉप माओवादी नितेश यादव को पैसा जाने वाला है. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्च अभियान के क्रम में पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने माओवादी हरि यादव और विनोद यादव को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से लेवी के पांच लाख रुपए बरामद किए गए हैं.

बता दें कि पुलिस को गिरफ्तार माओवादी हरि यादव और विनोद यादव के पास से टॉप नक्सली कमांडर नितेश यादव का पत्र भी मिला है. जिसमें कई बातों की जानकारी है. टॉप माओवादी नितेश यादव ने यह पत्र हरि यादव को लिखा थ. पत्र में माओवादी एवं कई बातों की जानकारी है. पुलिस गिरफ्तार हरि यादव और विनोद यादव से पूछताछ कर रही है. विनोद यादव और हरि यादव ने कई बातों का खुलासा किया है. जिसके बाद बिहार के गया औरंगाबाद के कई इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पूरे मामले में रविवार की देर शाम पलामू पुलिस बड़ा खुलासा करेगी. पलामू पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि लेवी का यह पांच लाख रुपए कहां से आया था और किसने दिया था।

ABOUT THE AUTHOR

...view details