पलामू: पलामू पुलिस ने बुधवार को बस के माध्यम से गांजा की तस्करी मामले का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने बस से गांजा की बड़ी खेप भी बरामद की है. गांजा की यह खेप पलामू के पांकी से बिहार के पटना जा रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने बस पर सवार एक यात्री से गांजा की खेप बरामद की है, साथ ही पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार एक आरोपी कृष्णा गुप्ता पलामू के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के बहेरा टोली निवासी है, जबकि दूसरा तस्कर रोहित शर्मा चैनपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर पथरा का रहने वाला है.
Ganja Smugglers Arrested In Palamu: पलामू पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, तीन बैग गांजा बरामद
पलामू में इन दिनों गांजा तस्करों का गिरोह सक्रिय है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से गांजा की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है. इसी क्रम में पलामू पुलिस ने एक बस की जांच में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है, साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
गांजा से भरे तीन बैग बरामदःदरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी गांजा की एक बड़ी खेप पलामू से पटना ले जायी जा रही है. तस्कर एक यात्री बस से गांजा की खेप को लेकर जा रहा है. इसी सूचना पर पालमू के नावाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस ने यात्री बस को रोक कर जांच की पुलिस को यह सफलता मिली. पुलिस ने बस से गांजा से भरे तीन बैग को भी बरामद किया गया. तीनों बैग में करीब 14 किलो गांजा रखा था. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि तस्कर बैग में भर कर गांजा को लेकर जा रहे थे. इसी क्रम में पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि तस्कर बस की स्लीपर सीट पर था और सीट पर ही छुपा कर गांजा से भरा बैग रखा था.
गिरोह में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिसः गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस की पूछताछ में और कई नामों का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों तस्करों के तार बड़े रैकेट से जुड़ा है. गिरफ्तार दोनों तस्कर पहले भी इस तरह के गोरखधंधे में शामिल रहे हैं. गांजा तस्कर लगातार अपने गिरोह का जाल फैला रहे हैं. पलामू के स्थानीय कुछ युवाओं को भी गिरोह में शामिल कर लिया है. पलामू पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि इस तरह के अनैतिक धंधे में शामिल नहीं हों. गांजा की तस्करी के लिए तस्कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं.
पूछताछ में पुलिस को मिली कई अहम जानकारीः पलामू पुलिस को गांजा तस्करों के बारे में कई बड़ी जानकारी मिली है. पलामू पुलिस को जानकारी मिली है कि गांजा तस्कर का संबंध ओडिशा और छत्तीसगढ़ से भी है. दोनों राज्यों से गांजा लाकर तस्कर बिहार और यूपी के राज्यों में सप्लाई करते हैं. पलामू पुलिस ने पिछले छह महीने के अंदर गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अब तक की कार्रवाई में पलामू पुलिस ने लगभग डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद किया है. साथ ही तीन दर्जन से अधिक तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.