झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध संबंध में युवक की नृशंस हत्या, 9 दिन बाद बरामद हुआ नर कंकाल, तीन गिरफ्तार - पलामू पुलिस ने हत्या मामले में तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

पलामू में अवैध संबंध में व्यक्ति की नृशंस हत्या कर दी. इस मामले में तीन आरोपी के गिरफ्तार किया गया है, साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से दो कुल्हाड़ी बरामद किया है.

palamu police arrested three accused in murder case
पलामू में अवैध संबंध में युवक की हत्या

By

Published : Jun 9, 2020, 5:44 PM IST

पलामू: जिले में अवैध संबंध के कारण एक व्यक्ति की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई. 9 दिनों के बाद उसका नर कंकाल बरामद हुआ है. पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, मृतक अनुज कुमार सिंह नावाजपुर थाना क्षेत्र के लोहबंधवा का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि 30 मई से वह लापता था और काफी खोजबीन के बाद 7 मई को उसकी पत्नी ने अनुज के गायब होने की जानकारी पुलिस को दी. जिसमें पुलिस ने अनुसंधान में पाया कि 30 मई की शाम छतरपुर के चिपो गांव में अनुज ने चार लोगों के साथ बैठ कर शराब पी. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने योगेंद्र परहिया नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया. योगेंद्र ने पुलिस को पूरी घटना कि जानकारी दी. उसके निशानदेही पर पुलिस ने चिपो जंगल से अनुज कुमार सिंह का नर कंकाल बरामद किया, नर कंकाल का सिर और धड़ अलग-अलग थे.

ये भी पढ़ें- रांची: BJP नेताओं ने दी भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि, कहा- कोरोना काल में उनका आशीर्वाद जरूरी

एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गोपाल, अजय और योगेंद्र परहिया ने मिल कर अनुज की हत्या की है. साथ ही आरोपी के पास से दो कुल्हाड़ी बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि तीनों में एक कि पत्नी के साथ अनुज का अवैध संबंध था, जिस कारण अनुज की हत्या की गई.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details