झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फर्जी नाम से रांची में रह रहा था इनामी नक्सली कमांडर, पलामू पुलिस ने किया गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना पर रांची के कमड़े से इनामी नक्सली कमांडर देववंश को गिरफ्तार किया है. देववंश रांची में नाम बदलकर रह रहा था. बता दें कि पांकी थाना में देववंश पर आठ मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या और अपहरण के मामले भी हैं.

पुलिस गिरफ्त में नक्सली

By

Published : Sep 7, 2019, 12:11 AM IST

पलामू: कुख्यात इनामी नक्सली कमांडर झारखंड की राजधानी रांची में नाम बदल कर रह रहा था. पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रांची के कमड़े इलाके से उसे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली कमांडर पर एक लाख रुपए का इनाम था.

पुलिस गिरफ्त में नक्सली

छापेमारी कर हुई गिरफ्तारी
पलामू पुलिस उसे कई नक्सल घटनाओं में तलाश कर रही थी. पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इनामी माओवादी देववंश यादव रांची में फर्जी नाम से रह रहा थी. इसी सूचना पर टाउन इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कमड़े में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें-रांची में ट्रैफिक जवान का कटा 35 हजार का चालान, लोगों में दिख रहा नए नियम का खौफ


माओवादी के बाद जेजेएमपी उसके बाद पीएलएफआई के संपर्क में था
एसपी अजय लिंडा ने बताया कि देववंश यादव 2005 में माओवादियों के संपर्क में आया था. उसके बाद वह JJMP के संपर्क में आ गया. हाल के दिनों में वह पीएलएफआई के संपर्क में था.

ये भी पढ़ें-शनिवार को रांची आएंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंंड में JDU को मजबूत करने की तैयारी

कई मामलों में थी पुलिस को तलाश
एसपी ने बताया कि देववंश रांची में अवधेश के नाम पर रहा था. पुलिस इसकी जांच कर रही है की उसने कहीं अवधेश के नाम पर कागजात तो नहीं बनाया था. देववंश पर पलामू में कई बड़े नक्सल हमले का आरोप है. पांकी थाना में देववंश पर आठ मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या और अपहरण के मामले भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details