झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

व्हाट्सएप पर बेचे जा रहे थे चोरी के कंप्यूटर, पलामू पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - रांची न्यूज

पलामू पुलिस ने चोरी के कंप्यूटर बेचने वाले एक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह चोरी के कंप्यूटर सामग्री को व्हाट्सएप के जरिए बेचते थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रांची के बीआईटी में छापेमारी की और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

1
1

By

Published : Apr 3, 2022, 3:39 PM IST

पलामू: जिले की पुलिस ने कंप्यूटर चोरी कर बचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी नीतीश कुमार, प्रमोद कुमार और मुकेश कुमार के पास से कंप्यूटर सेट, प्रिंटर और चोरी की कई सामान जब्त किए गए हैं. आरोपी चोरी के कंप्यूटर सामग्री को व्हाट्सएप पर बेच रहे थे. इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस के मुखबिर को भी व्हाट्सएप पर चोरी के कंप्यूटर खरीदने के लिए फोटो भेजा था. इसकी जानकारी मुखबिर ने पलामू पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने रांची के बीआईटी थाना क्षेत्र में छापेमारी की और 11 कंप्यूटर सेट बरामद किए.

इसे भी पढ़ें:पलामू पुलिस ने पांच लुटेरे को किया गिरफ्तार, चोरी की एक ट्रक सीमेंट बरामद

मजदूर किसान इंटर कॉलेज से हुई थी कंप्यूटर की चोरी:मामले कि जानकारी देते हुए पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के मजदूर किसान इंटर कॉलेज में 15 मार्च को 12 कंप्यूटर सेट की चोरी हुई थी. शिकायत दर्ज होने के बाद से ही पुलिस जांच कर रही थी. इसी क्रम में पाकी थाना पुलिस को सूचना मिली कि कॉलेज से चोरी हुए कंप्यूटर को रांची के बीआईटी इलाके में व्हाट्सएप पर बेचा जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर रांची के बीआईटी थाना के रुदिया में छापेमारी की गई.

चोरी के मुख्य आरोपी की तलाश जारी:एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे घटना में शामिल मुख्य आरोपी सतीश कुमार फरार है. उसके पंजाब के किसी इलाके में छिपे होने की सूचना मिली है. सतीश कुमार ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी पुलिस के मुखबिर को एक कंप्यूटर सेट बेच रहे थे. इस छापेमारी में पाखी इंस्पेक्टर जगन्नाथ धान, पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी और पीएसआई गुलशन गौरव शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details