पलामूःपुलिस ने पत्नी और बेटी की हत्या के आरोप में शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर शव को जंगल में दफना दिया था. वहीं पुलिस जब हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसके माथे पर शिकन तक नहीं थी. पुलिस ने जब आरोपी को हथकड़ी लगाया तो आरोपी ने भोजपुरी गाना 'हमरा राशि में बदमाशी लिखल बा..' गाने लगा. इस पर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जब पूछा कि गाना क्यों गा रहे हो तो आरोपी का जवाब था हत्या के बाद उसे काफी सुकून मिला है. पुलिस कर्मियों को जवाब देने के बाद वह अपने मूछ को सहलाता हुआ दुबारा वही गाना गाने लगा.
'हमरा राशि में बदमाशी लिखल बा...' हाथों में हथकड़ी और जुबां पर ये गाना - पलामू न्यूज
पलामू पुलिस ने पत्नी और बेटी के कातिल शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन गिरफ्तारी के वक्त भी कातिल के माथे पर कोई शिकन या पछतावा नहीं दिखा, बल्कि आरोपी गिरफ्तारी के वक्त भोजपुरी गाना 'हमरा राशि में बदमाशी लिखल बा...' गा रहा था.
एक सप्ताह पूर्व जंगल से बरामद हुआ था मां-बेटी का शवः दरअसल, पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के गौरवा जंगल से पुलिस ने एक सप्ताह पहले उर्मिला देवी और उसकी एक बेटी का शव बरामद किया था. हत्या का आरोप उर्मिला के पति विकेश यादव पर लगा था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी विकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया था.
पत्नी के भाई ने की थी आरोपी की पिटाईः विकेश यादव ने पुलिस को हत्या के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. विकेश ने पुलिस को बताया कि पत्नी के भाई ने उसे पीटा था और ससुराल वालों की उसके घर में काफी दखलअंदाजी थी. शादी के बाद छोटी-छोटी बातों को लेकर पत्नी के साथ झगड़ा होता था. झगड़ा की जानकारी ससुराल वालों को होती थी. बाद में ससुराल वाले काफी दबाव बनाते थे. जिस कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था.
बेटी की नहीं करना चाहता था हत्याः विकेश ने पुलिस को बताया कि वह बेटी की हत्या नहीं करना चाहता था. घटना के दिन उसने पत्नी से कहा था कि बेटी को रिश्तेदार के यहां छोड़ देते हैं, लेकिन पत्नी राजी नहीं हुई. जंगल में ले जाने के पहले पत्नी की हत्या की उसके बाद बेटी की हत्या कर दी. उसने बताया कि वह बेटी की हत्या नहीं करना चाहता था.