पलामू:देश के किसी भी इलाके में दंगा या अन्य तरह की हिंसा के बाद जिस बल को तैनात किया जाता है वह रैपिड एक्शन फोर्स है. रैपिड एक्शन फोर्स पिछले एक सप्ताह से देश के विभिन्न इलाकों में अभियान चला कर शांति बहाली के दौरान अपनी भूमिका से लोगों को परिचित करा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार (22 सितंबर) को पलामू के मेदिनीनगर और पांकी में फ्लैग मार्च निकाला गया.
Palamu News: रैपिड एक्शन फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च, कराया अपनी भूमिका से परिचय
पलामू में रैपिड एक्शन फोर्स ने दंगा या हिंसा के समय उनके द्वारा निभाने वाली भूमिका से लोगों को परिचय कराया. इसके लिए मेदनीनगर और पांकी में फोर्स के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया.
Published : Sep 22, 2023, 6:24 PM IST
|Updated : Sep 22, 2023, 6:57 PM IST
फ्लैग मार्च में ये थे शामिल:यह फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा और यह मार्च पूरी तरह से रूटीन था. मार्च रैप के 106वीं बटालियन के एक कंपनी द्वारा निकाला गया था. इसका नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा, एसडीपीओ सुरजीत कुमार, टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा, पांकी थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह, रैपिड एक्शन फोर्स के इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.
एसडीपीओ सुरजीत ने क्या कहा:एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि यह फ्लैग मार्च सामान्य था. रैपिड एक्शन फोर्स पलामू में छह दिनों तक कई कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. शुक्रवार को निकाला गया फ्लैग मार्च डेमोस्ट्रेशन था. उन्होंने बताया कि अगले छह दिनों तक पलामू में रैपिड एक्शन फोर्स कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करेगी. इस दौरान लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा. साथ ही साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारों को भी बुलंद किया जाएगा.
रैपिड एक्शन फोर्स आम लोगों के बीच हथियार एवं अन्य तरह के उपकरण का डेमोंसट्रेशन भी करेगी. साथ में ये भी बताएगी कि विषम परिस्थितियों में किस तरह के उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है. रैपिड एक्शन फोर्स की टीम चिन्हित इलाकों में कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके.