झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीटीआर से गुजरने वाले रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर को किया गया डाइवर्ट, यहां से गुजरेगी अंडरग्राउंड लाइन - Jharkhand news

पीटीआर से गुजरने वाली रेलवे का फ्रेट कॉरिडोर डाइवर्ट किया जाएगा. इसके साथ ही यहां से जो हिस्सा गुजरेगा वह अंडरग्राउंड होगा.

Railway freight corridor passing through PTR
Railway freight corridor passing through PTR

By

Published : Jul 15, 2023, 7:57 PM IST

पलामू:जिले में पलामू टाइगर रिजर्व से होकर गुजरने वाली रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर डाइवर्ट के साथ अंडरग्राउंड भी होगी. वन मंत्रालय द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर रेलवे ने अपनी सहमति दे दी है. फ्रेट कॉरिडोर के तहत रेलवे सोननगर से लेकर पतरातू तक थर्ड लाइन बिछा रही है. इसी कड़ी में धनबाद रेल डिवीजन के सीआईसी सेक्शन के तहत छिपादोहर से हेहेगड़ा के बीच रेल लाइन पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया से होकर गुजरती है.

ये भी पढ़ें:Palamu News: पीटीआर से रेल लाइन डायवर्सन के लिए संयुक्त सर्वे रिपोर्ट तैयार, वन और रेल मंत्रालय लेगा अंतिम निर्णय

रेलवे ने पीटीआर के कोर एरिया से ही तीसरी लाइन बिछाने की योजना तैयार की थी. इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर पलामू टाइगर रिजर्व को भेजा था. लेकिन टाइगर रिजर्व ने तीसरी लाइन पर आपत्ति दर्ज कराई थी और पूरा मामला वाइल्ड लाइफ बोर्ड ऑफ इंडिया को गया था. वाइल्ड लाइफ ऑफ इंडिया के बोर्ड में तीसरी लाइन बिछाने पर रोक लगा दी गई. इसके साथ पहले से बिछाई गई दोनों रेल लाइन को डाइवर्ट करने को कहा गया.

हेहेगड़ा से छिपादोहर के बीच करीब 11 किलोमीटर रेल लाइन है. इसके डाइवर्ट होने के बाद यह रेल लाइन हेहेगड़ा से केड होते हुए छिपादोहर तक जाएगी और इसकी दूरी बढ़ कर 14 किलोमीटर हो जाएगी. यह रेल लाइन पीटीआर के चिकन नेक से गुजरेगी और करीब तीन किलोमीटर का हिस्सा इसके अंतर्गत होगा. इसी तीन किलोमीटर के हिस्से को पीटीआर ने रेलवे से अंडरग्राउंड करने को कहा है.

पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि तीनों रेल लाइन को डायवर्ट किया जाना है. डायवर्ट होने के बाद मात्र तीन से चार किलोमीटर रेल लाइन पीटीआर से होकर गुजरेगा. पीटीआर से होकर गुजरने वाले रेल लाइन को अंडरग्राउंड करने की रेलवे ने सहमति दे दी है. कुछ दिनों पहले रेल लाइन को डाइवर्ट करने को लेकर पीटीआर और रेल मंत्रालय के लोगों ने संयुक्त सर्वे भी किया था. इसी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर रेल लाइन को डाइवर्ट किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details