ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डिजिटल युग है भाई! शादी के बायोडाटा में फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर का जिक्र, पढ़िए पूरी खबर - बॉयोडाटा में फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर का जिक्र

नए जमाने के डिजिटल दौर में शादी के रिश्ते के लिए बनाए गए बायोडाटा में यूट्यूब के फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर का जिक्र भी होने लगा है. इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला

Palamu In Digital Era
पलामू में शादि बॉयोडाटा में फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर का जिक्र
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 7:24 PM IST

पलामू:आपने सुना होगा कि शादी के रिश्ते के दौरान मिलने वाले बायोडाटा में लड़का या लड़की के शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ उसके पेशे के बारे में भी जानकारी दी जाती है. डिजिटल युग में अब लड़का या लड़की के बायोडाटा में उसके सोशल मीडिया के अकाउंट और फॉलोअर्स के बारे में जानकारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:YouTube बना कमाई का जरिया, झारखंड के इस कपल के देश-विदेश में सैकड़ों फैंस

बायोडाटा में यह बताया जा रहा है कि लड़का या लड़की के सोशल मीडिया अकाउंट में कितने फॉलोअर्स हैं. ताजा मामला झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली एक लड़की के बायोडाटा का है जो पलामू के एक युवक के पास शादी के लिए पहुंचा है. इस बायोडाटा में बताया गया है कि लड़की ने मास्टर की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा भी उसमें अन्य कई जानकारी दी गई है.

लड़की के बायोडाटा यूट्यूबर होने का जिक्र:लड़की के बायोडाटा में साफ तौर पर लिखा गया है कि वह यूट्यूब ब्लॉगर है. बायोडाटा में उसके दो लाख से अधिक सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स का भी जिक्र है. वहीं पलामू के एक लड़के ने शादी के लिए एक अपना बायोडाटा तैयार किया है. लड़के ने बायोडाटा में अपनी नौकरी के बारे में भी जानकारी दी है. इसके अलावा लड़के ने बायोडाटा में अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज के फॉलोअर्स की संख्या की भी जानकारी दी है.

साझा कर रहे फॉलोवर्स और सब्सक्राइबर:हालांकि दोनों बायोडाटा के मामले में शादी प्रारंभिक दौर की ही बातचीत चल रही है. शादी के दौरान सोशल मीडिया से जुड़े अकाउंट की जानकारी लोग अब साझा कर रहे हैं. इसमें वैसे लोगों की संख्या अधिक है जो खुद सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. आमतौर पर शादी के बायोडाटा के दौरान शैक्षणिक व्यवसायिक के साथ-साथ राशि, गुण, जन्मकुंडली का जिक्र होता है. डिजिटल युग में अब सोशल मीडिया अकाउंट में फॉलोअर्स की संख्या की भी जानकारी साझा की जा रही है. एक जमाने में पलामू के इलाके में शादी के कार्ड पर पानी की उपलब्धता को लेकर जिक्र किया गया था. जिसके बाद पलामू के इलाके में जलसंकट की चर्चा देश स्तर पर हुई थी.

Last Updated : Jul 12, 2023, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details