पलामू: जिले में लगातार दो दिन से हो रही बारिश में दंपती का घर गिर गया. इसमें पति सुरेश राम (55) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी तेतरी देवी बुरी तरह से घायल हो गई. पत्नी का इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है. सूचना पाकर प्रखंड उप प्रमुख पप्पू कुमार पासवान घटनास्थल पर पहुंचें. परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया. साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव करने का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें:Lohardaga News: लोहरदगा में आसमानी बिजली का कहर, एक महिला की हुई मौत और दो लोग गंभीर रूप से झुलसे
कैसे हुई घटना:जानकारी के मुताबिक सुरेश राम और उनकी पत्नी कच्चे मकान में सो रहे थे. लगातार हो रही बारिश से शुक्रवार (22 सितंबर) की देर रात अचानक मकान गिर गया. जिसमें सुरेश राम दब गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी घायल हो गई. जिसे घायल अवस्था में ही स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पत्नी का इलाज चल ही रहा है.
इन लोगों ने बंधाया ढांढस:घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति से परिचित हो रहे थे. उनका कहना था कि अगर कच्चे मकान नहीं सो रहे होते तो शायद उनकी जान बच जाती. इसके बाद लोगों ने परिवार का ढांढस बंधाया. इसमें प्रखंड उपप्रमुख पप्पू कुमार पासवान, बरडंडा पंचायत समिति के रामचंद्र राम, समाजसेवी छविकांत राम एवं अन्य लोगों ने अपनी संवेदना प्रकट की. वहीं प्रखंड उप प्रमुख पप्पू कुमार ने आश्रित को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. साथ ही गांव के अन्य लोगों से बारिश के इस मौसम में कच्चे मकान में सोने से परहेज करने के लिए कहा.