पलामूः एक बार फिर से जिला के मोहम्मदगंज में नक्सलियों का उत्पात देखा गया. सोमवार देर रात यहां स्थित थर्ड रेल लाइन टनल निर्माण स्थल पर कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और वहां खड़ी बोलेरो को जला दिया. इसको लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ें- Naxalites in Chaibasa: नक्सलियों ने पांच वाहनों को किया आग के हवाले, जमकर की तोड़फोड़
मोहम्मदगंज में थर्ड रेल लाइन टनल निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने वाहनों को फूंका और कर्मियों से बदसलूकी की. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पूर्व मध्य रेल के सोननगर-गढ़वा रोड रेल खंड के मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन के पास भीम चूल्हा टनल निर्माण स्थल पर सोमवार की रात नक्सलियों का एक दस्ता वहां पहुंचा और उत्पात मचाया. हथियार से लैस नक्सलियों ने निर्माण स्थल पर कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और फायरिंग की. इसके अलावा वहां पर खड़ी एक गाड़ी में आग लगा दी.
टीएसपीसी का हाथ होने की आशंकाः इसके अलावा नक्सलियों ने वहां खड़ी अन्य गाड़ियों को भी जलाने का प्रयास किया मगर कर्मियों ने तत्काल बुझा दिया. बताया जाता है कि यह करतूत टीएसपीसी दस्ते की हो सकती है. मोहम्मदगंज थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटना घटनास्थल पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. उन्होंने इस घटना में नक्सलियों के हाथ होने की पुष्टि नहीं की है. मगर घटनास्थल से टीएसपीसी के नाम का एक पर्चा भी बरामद किया गया है.
दहशत फैलाकर लेवी वसूलने का प्रयासः इसको लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. नक्सली घटना को लेकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि थर्ड रेल लाइन निर्माण कार्य में लगी कंपनी पर दहशत पैदा कर लेवी वसूल करने की नीयत से इस वारदात को अंजाम दिया गया है. इससे पहले भी कई बार निर्माण कंपनी के कर्मियों को निशाना बनाया गया. भीम चूल्हा टनल का काम सुनसान जगह और पहाड़ के नीचे हो रहा है. इसका फायदा उठाकर नक्सली संगठनों द्वारा दहशत पैदा करने का प्रयास किया जा रहा होगा.