पलामूः पलामू सांसद वीडी राम ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कई आरोप लगाए हैं. सांसद ने साफ कहा है कि राज्य में नक्सली पांव पसार रहे हैं. राज्य सरकार एक तरफ कृषि कानून का विरोध कर रही, दूसरी तरफ राज्य में ही धान की खरीद शुरू नहीं करा सकी है.
सांसद वीडी राम ने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि राज्य में विकास की रफ्तार थम गई है. नक्सली पांव पसार रहे हैं. राज्य के ठेकेदार और व्यवसायियों को नक्सली चिट्ठी भेजकर लेवी मांग रहे हैं. उनके संसदीय क्षेत्र के नक्सलियों का पांव पसारना खतरे की घंटी है. राज्य सरकार को नक्सलियों के खिलाफ कारगर कदम उठाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा के एक कार्यक्रम में भाग लेने दुमका पहुंचे सांसद, हेमंत सरकार पर जमकर बोला हमला
सांसद ने कहा सरकार लोगों की चिंता करे
पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि पलामू, गढ़वा और लातेहार में धान खरीद की जिम्मेवारी एफसीआई को दी गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि एफसीआई 17 प्रतिशत नमी के बाद धान को लेती नहीं है. बावजूद सरकार धान की खरीद में देरी कर रही है. एफसीआई के पास नमी मापने की मशीन है. उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार यह देखे कि राज्य में इससे पहले धान की खरीद कब शुरू हुई थी. धान में नमी की बात बोल राज्य सरकार ने 15 दिसंबर के बाद धान की खरीद की बात कही है. सरकार इसकी चिंता करे.
युवाओं को नहीं मिला बेरोजगारी भत्ता
सांसद वीडी राम ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राज्य सरकार ने कहा था कि ग्रेजुएट युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा लेकिन आज तक इस दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठाए गए. राज्य सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में नौकरी देने की घोषणा की थी मगर यह घोषणा सिर्फ घोषणा रह गई.