झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद बीडी राम ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, पलायन की समस्या पर की चर्चा - सांसद विष्णु दयाल राम

सांसद विष्णु दयाल राम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाया. वहीं पलायन की समस्या पर भी चर्चा की. मुलाकात के दौरान सांसद ने प्रधानमंत्री को बंशीधर नगर मंदिर आने का निमंत्रण दिया.

palamu news
palamu mp met pm

By

Published : Apr 6, 2022, 7:02 PM IST

पलामू: सांसद बीडी राम ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को पलायन समेत कई समस्याओं से अवगत कराया. मुलाकात के दौरान पलामू सांसद ने प्रधानमंत्री को ऐतिहासिक बंशीधर नगर मंदिर की तस्वीर भेंट की और इस मंदिर में दर्शन के लिए आमंत्रित भी किया. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में विकास के लिए कुछ योजनाओं की शुरुआत करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें:पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने संसदीय क्षेत्र में मांगा इंडोर और आउटडोर स्टेडियम, कहा- हमारे यहां खेल सुविधाओं का अभाव

सांसद विष्णु दयाल राम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि झारखंड को बिहार से अलग हुए काफी समय हो चुके हैं. लेकिन अब तक झारखंड की प्रगति उतनी नहीं हो पाई है, जितनी अपेक्षित थी. जबकि उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ बनने का समय लगभग एक है, पर छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड ने काफी हद तक प्रगति की है. उन्होंने कहा कि वे जिस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वह आकांक्षी जिला में शामिल है. प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद पलायन एक बड़ी समस्या (Migration Problem in Palamu) बनी हुई है. उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में एक सीमेंट फैक्ट्री थी, लेकिन वह बंद हो गई और उसके खुलने की संभावना नहीं है. इसलिए उन्होंने पीएम से दूसरी कंपनी द्वारा प्लांट लगाए जाने का आग्रह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details