झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाटानगर वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को डाल्टनगंज रूट से चलाने की मांग, पलामू सांसद ने रेलवे बोर्ड के सीईओ को सौंपा पत्र - etv news

Vande Bharat Express in Daltonganj. पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने टाटानगर वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को डाल्टनगंज रूट से चलाने के लिए रेलवे को पत्र सौंपा है. पलामू संसद ने रेलवे बोर्ड के सीईओ को पत्र लिख कर इस बारे में मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने और भी कई मांग रेलवे से की है.

Vande Bharat Express in Daltonganj
Vande Bharat Express in Daltonganj

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2023, 10:50 PM IST

पलामू:टाटानगर वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को डाल्टनगंज रूट से चलाने की मांग की गई है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई बिंदुओं को लेकर रेलवे बोर्ड की सीईओ जया वर्मा सिन्हा को पत्र सौंपा है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने पत्र में लिखा है कि जानकारी मिली है कि वंदे भारत एक्सप्रेस को टाटानगर मुरी रांची डाल्टनगंज गढ़वा रोड से वाराणसी या टाटानगर पुरुलिया मुरी गया वाराणसी तक चलाने के लिए अंतिम सर्वेक्षण किया जा रहा है. सर्वे के बाद ट्रेन का रूट तय किया जाएगा.

डाल्टनगंज रास्ते पर काफी यात्रियों को मिलेगी सुविधा: सांसद ने लिखा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस को डाल्टनगंज जपला के रास्ते चलाने से बड़ी संख्या में यात्रियों को सुविधा मिलेगी. इस रूट पर वाराणसी क्षेत्र की ओर जाने वाली बहुत कम ट्रेनें हैं. इस रूट पर रांची से गढ़वा रोड तक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चल सकती हैं, जबकि गढ़वा रोड से डेहरी तक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चल सकती हैं.

सांसद ने लिखा है कि वंदे भारत ट्रेन को टाटानगर, मुरी, रांची, लोहरद,गा डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, जपला रूट पर चलाने की अनुमति दी जाए. रांची-पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू हो गई है, जिसमें हजारीबाग, गिरिडीह और कोडरमा जिले लाभान्वित हैं और वे वंदे भारत से जुड़ गए हैं. इसलिए वंदे भारत ट्रेन को टाटानगर, मुरी, रांची, लोहरदगा, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, जपला होते हुए वाराणसी तक चलाया जाना चाहिए. इसके अलावा सांसद ने कई बिंदुओं पर रेल मंत्रालय को पत्र लिखा है.

बंशीधरनगर में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग:सांसद ने गढ़वा के श्री बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है, जबकि झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन शीतकाल में 4 दिसंबर से 1 मार्च तक बंद कर दिया गया है. इस ट्रेन को शुरू करने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें:राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा के तहत गढ़वा में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने की मांग, लोकसभा में उठा सवाल

यह भी पढ़ें:VIDEO: सांसद वीडी राम ने की पलामू में खाद कारखाना खोलने की मांग, लोकसभा में उठाए कई सवाल

यह भी पढ़ें:लोकसभा में उठा बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन का मामला, सांसद ने की फिर से शुरू करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details