पलामू:टाटानगर वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को डाल्टनगंज रूट से चलाने की मांग की गई है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई बिंदुओं को लेकर रेलवे बोर्ड की सीईओ जया वर्मा सिन्हा को पत्र सौंपा है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने पत्र में लिखा है कि जानकारी मिली है कि वंदे भारत एक्सप्रेस को टाटानगर मुरी रांची डाल्टनगंज गढ़वा रोड से वाराणसी या टाटानगर पुरुलिया मुरी गया वाराणसी तक चलाने के लिए अंतिम सर्वेक्षण किया जा रहा है. सर्वे के बाद ट्रेन का रूट तय किया जाएगा.
डाल्टनगंज रास्ते पर काफी यात्रियों को मिलेगी सुविधा: सांसद ने लिखा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस को डाल्टनगंज जपला के रास्ते चलाने से बड़ी संख्या में यात्रियों को सुविधा मिलेगी. इस रूट पर वाराणसी क्षेत्र की ओर जाने वाली बहुत कम ट्रेनें हैं. इस रूट पर रांची से गढ़वा रोड तक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चल सकती हैं, जबकि गढ़वा रोड से डेहरी तक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चल सकती हैं.
सांसद ने लिखा है कि वंदे भारत ट्रेन को टाटानगर, मुरी, रांची, लोहरद,गा डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, जपला रूट पर चलाने की अनुमति दी जाए. रांची-पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू हो गई है, जिसमें हजारीबाग, गिरिडीह और कोडरमा जिले लाभान्वित हैं और वे वंदे भारत से जुड़ गए हैं. इसलिए वंदे भारत ट्रेन को टाटानगर, मुरी, रांची, लोहरदगा, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, जपला होते हुए वाराणसी तक चलाया जाना चाहिए. इसके अलावा सांसद ने कई बिंदुओं पर रेल मंत्रालय को पत्र लिखा है.