पलामू:श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता का एक कार्यक्रम के दौरान मंच टूट गया. इस घटना में मंत्री सत्यानंद भोक्ता बाल-बाल बच गए. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि कुछ देर बाद कार्यक्रम फिर से शुरू हुआ और मंत्री ने आमलोगों को संबोधित किया. पूरा मामला पलामू के पांकी प्रखंड के सगालिम का है.
सम्मान समारोह में शामिल होने पलामू पहुंचे थे मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कार्यक्रम के दौरान टूटा मंच - Jharkhand News
मंत्री सत्यानंद भोक्ता का कार्यक्रम के दौरान मंच टूट गया. पलामू के पांकी प्रखंड स्थित सगालिम पहुंचकर उन्होंने आमलोगों को संबोधित किया. साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त लोगों के बीच किट का वितरण किया. Minister Satyanand Bhokta stage broke during his program
Published : Sep 29, 2023, 3:55 PM IST
|Updated : Sep 29, 2023, 4:38 PM IST
लोगों के बीज किट वितरण:दरअसल श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता का शुक्रवार को पलामू के पांकी और तरहसी प्रखंड में कार्यक्रम निर्धारित था. पुरंदर आधारित कार्यक्रम के तहत मंत्री सत्यानंद भोक्ता सबसे पहले पांकी पहुंचे थे. पांकी में मंत्री ने मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाले लोगों के साथ संवाद किया और उनके बीच किट का वितरण किया.
चल रहा था सम्मान समारोह: पांकी में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मंत्री सत्यानंद भोक्ता सगालिम पहुंचे थे. सगालिम में कौशल उत्सव कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह का आयोजन चल रहा था. इसी क्रम में मंच टूट गया. मंच टूटने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. मौके पर मौजूद लोगों और अधिकारियों ने मंत्री को बाहर निकाला.
मंच का बांस जमीन में धंस गया:कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार पहल कर रही है. विभाग और अधिकारी मिशन मोड में काम कर रहे हैं. जिला श्रम पदाधिकारी एतवारी महतो ने बताया कि देर रात बारिश हुई थी. बारिश के बाद मंच का बांस जमीन में धंस गया, जिसके बाद मंच टूट गया. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.