पलामू:जिला के वकील शुक्रवार से न्यायिक कार्यो पर लौट आएंगे, लेकिन प्रभारी जिला जज पंकज कुमार के अदालत का बहिष्कार जारी रखेंगे. पंकज कुमार के मामले पर झारखंड स्टेट बार कॉउंसिल 31 मार्च के बाद फिर से विचार करेगा. पलामू में पिछले 15 फरवरी से वकील न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं. वकील प्रभारी जिला जज पंकज कुमार को हटाने की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को झारखंड बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्ण पलामू पंहुचे थे, उन्होंने आंदोलकारी वकीलों से बातचीत की.
पलामू के वकील शुक्रवार से करेंगे न्यायिक कार्य, जारी रहेगा प्रभारी जिला जज पंकज कुमार का बहिष्कार - पलामू व्यवहार न्यायलय में हैं 16 कोर्ट
पलामू के वकील शुक्रवार से न्यायिक कार्यो पर लौट आएंगे, लेकिन प्रभारी जिला जज पंकज कुमार के अदालत का बहिष्कार जारी रखेंगे. पलामू में पिछले 15 फरवरी से वकील न्यायिक कार्यो का बहिष्कार कर रहे है. वकील प्रभारी जिला जज पंकज कुमार को हटाने की मांग कर रहे हैं.
ये भी देखें-सांसद जयंत सिन्हा का आदर्श ग्राम जरबा! कितना पास, कितना फेल
पलामू व्यवहार न्यायलय में हैं 16 कोर्ट
पलामू व्यवहार न्यायलय में 16 कोर्ट हैं. सभी कोर्ट में 15 फरवरी से ही न्यायिक कार्यो का वकील बहिष्कार कर रहे हैं. वकीलों के बहिष्कार के कारण अब तक 20 हजार से अधिक सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई नहीं हो पाई है.
15 फरवरी को पलामू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी और जिला जज के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद सच्चिदानंद तिवारी ने जिला जज पंकज कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था. घटना के बाद सभी वकीलों ने अंदोलन शुरू किया था और न्यायिक कार्यो का बहिष्कार शुरू किया था. पिछले कुछ दिनों से वकीलों ने क्रमिक आमरण अनशन की शुरुआत की थी.
TAGGED:
advocate come back on work