पलामू: कभी 90 के दशक में लोकसभा और विधानसभा में पलामू का मनातू के इलाके का बंधुआ मजदूरी का मामला उठा था. करीब 3 दशक के बाद मनातू के इलाके की चर्चा एक बार फिर से विधानसभा में उठने वाली है. झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 3 सितंबर से शुरू होने वाला है. झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के मानसून सत्र में पलामू के मनातू के इलाके से हो रही मानव और बाल तस्करी का मामला उठने वाला है.
ये भी पढ़ें-Child Trafficking: पलामू के नौनिहालों पर बिहार के बाल तस्कर गिरोह की गिद्ध नजर
विधायक डॉ शशि भूषण मेहता (MLA Shashi Bhushan Mehta) मानव और बाल तस्करी के मामले को विधानसभा में उठाएंगे. पांकी के विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने बताया कि मनातू के इलाके का मानव तस्करी (Human Trafficking) का मामला बेहद गंभीर है. जिले भर के बच्चे और व्यक्ति तस्करी के शिकार हो रहे हैं. एक दिन का मामला नहीं है, वर्षों से ऐसा होता रहा है. विधायक ने बताया कि एक खास गिरोह सक्रिय है और सभी को बिहार के रास्ते बाहर के राज्यों में भेजा जा रहा है. तस्करों पर मामला दर्ज है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि विधानसभा के आने वाले सत्र में वह पूरे मामले को उठाएंगे और कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे.