पलामूः कोरोना प्रभावित पंचायत जुरू में मंगलवार को स्वास्थ्य सर्वे का काम खत्म हो गया. शनिवार को जुरू के दो गांव में तीन कोरोना के मरीज चिन्हित हुए थे. चिन्हित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे पंचायत और आस-पास के इलाके को तीन भागों में बांटा था और उसके बाद स्वास्थ्य सर्वे शुरू किया था.
पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी के अनुसार इलाके में 80 के करीब लोगों का स्वैब सैंपल लिया गया है. विस्तृत आंकड़ों की प्रतीक्षा की जा रही है. कोरोना पीड़ित के परिवार को आइसोलेटे किया गया है. जुरू के एपिक जोन, कंटेंमेंट जोन और बफर एरिया में लगातार दो दिनों तक मैराथन अभियान चलाया गया था और सर्वे शुरू किया गया था.
पंचायत के मुखिया समेत 13 क्वारेंटाइन में