पलामू: जिले में कोरोना जांच की रिपोर्ट अब आधे घंटे के अंदर पता चल जाएगी. अब स्वास्थ्य विभाग तुरंत बता पाएगा कि वह कोरोना पॉजिटिव है या नहीं. पलामू में शुक्रवार की शाम स्व रैपीड किट के माध्यम से कोरोना की जांच शुरू हो गई है. पलामू को करीब 1,000 रैपीड किट मिला है, जिससे कोरोना संक्रमितों की जांच होगी.
स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाई रिस्क वाले लोगों का ही रैपीड किट से जांच किया जाएगा. वैसे मजदूर जो रेड जोन या हॉट स्पॉट के इलाके से आ रहे हैं उनकी जांच होगी. पलामू में लगातार प्रवासी मजदूरों को आगमन हो रहा है. हर दिन 400 से 500 मजदूर पलामू पहुंच रहे हैं.