पलामू: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन के मामले में पलामू को देश भर में 15वां स्थान मिला है. केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने देशभर के प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों की सूची जारी की है. सूची में पलामू का 15वां स्थान है. क्रियान्वयन के मामले में जारी इंडेक्स में पलामू को 100 में से 96.44 नंबर मिला है. इंडेक्स के अनुसार योजना की स्वीकृति, ग्रामसभा रिजोल्यूशन, लाभुकों को पहला किस्त जारी करने के मामले में पलामू को 15 में 14.75 अंक मिले हैं. तृतीय किस्त देने के मामले में पलामू को 17.5 में 16.76 नंबर मिले हैं.
वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान पलामू में 15,000 से अधिक आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक 6,000 के लगभग आवास पूरे हो गए हैं. कोरोनो काल के कारण क्रियान्वयन प्रभावित हुआ है.
पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में पलामू को मिला 15वां स्थान, 100 में से मिले 96.44 अंक - प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन में पलामू अव्वल
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन के मामले में पलामू ने पूरे देश में 15 स्थान हासिल किया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान पलामू में 15,000 से अधिक आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक 6,000 के लगभग आवास पूरे हो गए हैं. कोरोनो काल के कारण क्रियान्वयन प्रभावित हुआ है.
इसे भी पढे़ं:-10 महीने बाद पलामू को मिला स्वतंत्र डीआईजी, राजकुमार लकड़ा ने संभाला पदभार
पलामू डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मियों के पहल पर तेजी से आवास योजना का क्रियान्वयन हो रहा है. उन्होंने सभी से क्रियान्वयन की गति को और तेज करने को कहा है, ताकि पलामू अव्वल हो सके. वहीं उपविकास आयुक्त बिंदु माधव सिंह ने कहा कि पलामू की यह सफलता टीम वर्क का है.