पलामू:जिले में अवैध कनेक्शन के जरिए बिजली का इस्तेमाल करने वाले चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. इलेक्ट्रिकल सब डिवीजन जपला की टीम ने हैदरनगर थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी में खड़ीहा निवासी ललन सिंह, आरिफ वाकर खान, मुग्नी रहमान मोकहर कला और उस्मान खान पथलौटिया बिना वैध कनेक्शन के बिजली इस्तेमाल कर रहे थे. इन चारों के खिलाफ जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार सिंह ने हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.
इसे भी पढ़ें:पलामू में बिजली विभाग की छापेमारी, 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कुल 85 हजार का लगा जुर्माना:अवैध तरीके से बिजली को इस्तेमाल कर रहे चारों पर कुल 85 हजार का जुर्माना भी लगाया गया. इसमें ललन सिंह को 10 हजार, आरिफ वाकर खान पर 15 हजार, मुग्नी रहमान मोकहर कला पर 50 हजार और उस्मान खान पथलौटिया पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है. जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार सिंह बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर असिस्टेंट इंजीनियर संजय कुमार ने छापेमारी के लिए टीम का गठन किया था. जिसमें असिस्टेंट इंजीनियर संजय कुमार, जितेंद्र ठाकुर, मनोज कुमार और धर्मेंद्र विश्वकर्मा शामिल थे. छापेमारी टीम ने बिना वैध कनेक्शन बिजली का उपयोग करने वाले चार लोगों को रंगे हाथ पकड़ा. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
वैध कनेक्शन कराने की दी सलाह:जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार सिंह कहा कि जिन उपभोक्ताओं पर दो महीने से अधिक का बकाया है, वो बिजली विभाग के कार्यालय में किसी भी दिन भुगतान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर भी कार्रवाई की जा सकती है. जिन लोगों ने किसी कारण वश दुकान, प्रतिष्ठान या घर का कनेक्शन नहीं लिया है, वो किसी भी वर्किंग डे में कार्यालय में आकर कनेक्शन करा सकते हैं. गलत ढंग से बिजली का उपयोग करते पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ साथ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी.