झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू प्रमंडल में फलों की खेती को दिया जाएगा बढ़ावा, आयुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा

पलामू प्रमंडल के आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने बुधवार को तीनों जिलों के डीसी और एसपी के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान कहा कि पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों पलामू, गढ़वा और लातेहार में रसदार फलों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.

Palamu division commissioner reviewed schemes
पलामू प्रमंडल में फलों की खेती को दिया जाएगा बढ़ावा

By

Published : Feb 24, 2021, 10:29 PM IST

पलामू:पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों पलामू, गढ़वा और लातेहार में रसदार फलों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए छोटे-छोटे क्लस्टर बनाए जाएंगे. यह बातें पलामू प्रमंडल के आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने बुधवार को तीनों जिलों के डीसी और एसपी के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान कही. बैठक में कहा गया कि महाराष्ट्र में रसदार फलों की खेती से किसानों के आर्थिक हालात बदले हैं. पलामू और गढ़वा में रसदार फलों की खेती की संभावनाएं काफी हैं. इसलिए यहां भी इस खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. आयुक्त ने तीनों जिलों में छोटे-छोटे क्लस्टर विकसित करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-पहाड़िया राजाओं की धरोहर कंचनगढ़ गुफा को मिलेगी पहचान, गुफा में खजाना दबे होने की है मान्यता

बैठक में आयुक्त ने कहा कि विधि व्यवस्था ठीक रहने से विकास की गति को तेजी मिलती है. स्थानीय जन सहयोग से विकास योजनाओं का क्रियान्वयन होना चाहिए ताकि तरक्की में सबकी सहभागिता रहे. आयुक्त ने बैठक में कृषि कार्यों को बढ़ावा देने के लिए मल्टी लेयर फार्मिंग पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत विभिन्न इंडिकेटर को फोकस कर कार्यों में तेजी लाएं. उन्होंने कहा कि पलामू में अरहर, मसूर, कुलथी आदि को बढ़ावा देने से किसानों को फायदा मिलेगा. सभी अधिकारियों को कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का भी आदेश दिया. बैठक में डीआईजी राजकुमार लकड़ा, पलामू एसपी शशी रंजन,गढ़वा डीसी राजेश कुमार पाठक, पलामू एसपी संजीव कुमार, लातेहार एसपी प्रशांत आनंद, गढ़वा एसपी श्रीकांत एस खोत्रे मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details