झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 88 हजार बच्चो को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया - पलामू में बच्चों को व्हाट्सअप ग्रुप से जोड़ा गया

पलामू में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 88 हजार बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया. जिले के डीसी शशि रंजन ने बुधवार को डीजी साथ कार्यक्रम का ऑनलाइन समीक्षा किया. इस दौरान पलामू में सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की समीक्षा की गई.

पलामू में बच्चों को व्हाट्सअप ग्रुप से जोड़ा गया, children added in whatsapp group at palamu
पलामू डीसी

By

Published : Aug 26, 2020, 5:39 PM IST

पलामूः जिले में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 88,891 बच्चों को व्हाट्सअप ग्रुप से जोड़ा गया है. ताकि लॉकडाउन के दौरान उनकी ऑनलाइन पढ़ाई हो सके. जिले के 98 प्रतिशत स्कूलों के व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए गए है.

डीसी शशि रंजन ने बुधवार को डीजी साथ कार्यक्रम का ऑनलाइन समीक्षा किया. इस दौरान पलामू में सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की समीक्षा की गई. डीसी ने बैठक में शैडो जोन स्कूल की सूची तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपने को कहा है.

और पढें- बोकारो में हाथियों ने कई घरों को किया बर्बाद, शिक्षा मंत्री ने पीड़ितों को दी मदद

समीक्षा के दौरान पलामू में नीति आयोग की ओर से संचालित डीजी साथ योजना को लेकर कई निर्देश दिए. डीसी ने शत प्रतिशत बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ने को कहा. डीजी साथ योजना के तहत साप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता में 32731 बच्चो ने शत प्रतिशत नंबर लाया है. डीसी ने बच्चों की पढ़ाई के लिए सुबह आठ से नौ बजे तक मॉनिटरिंग करने को कहा. चैनपुर, मोहम्मदगंज, पड़वा, पिपरा, रामगढ़, तरहसी, हुसैनाबाद पाटन, हरिहरगंज और उंटारी रोड प्रखंड के शत-प्रतिशत स्कूली बच्चों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा चुका है. व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए 95% सीआरपी और बीआरपी की ओर से लॉकडाउन के अवधि में बच्चों को लर्निंग कंटेंट सही समय पर उपलब्ध करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details