झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू डीसी ने सभी राइस मिलरों के साथ की बैठक, सीएमआर जमा करने का दिया निर्देश - Palamu News

पलामू डीसी आंजनेयुलू दोड्डे ने जिला के सभी राइस मिलरों के साथ बैठक की (Palamu DC meeting with rice millers). इस दौरान उपायुक्त ने सभी राइस मिलरों को एक सप्ताह के भीतर सीएमआर जमा करने का निर्देश दिया. हैदरनगर, राजहरा और पतरा के पैक्स अध्यक्ष पर एफआईआर हुआ.

Palamu DC meeting with rice millers
Palamu DC meeting with rice millers

By

Published : Nov 19, 2022, 7:56 PM IST

पलामू:जिला उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने शनिवार को सभी राइस मिलरों के साथ बैठक की (Palamu DC meeting with rice millers). पलामू समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने खरीफ विपणन मौसम 2021-22 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति योजना के तहत राइस मिलरों से भारतीय खाद्य निगम के डिपो में सीएमआर सुपुर्द किए जाने की समीक्षा की गयी. इस दौरान बताया गया कि धान अधिप्राप्ति योजना के तहत पैक्स से धान उठाओ किए जाने और सीएमआर जमा किये जाने के लिए कुल 14 राइस मिलरों को टैगिंग किया गया है.

ये भी पढ़ें:मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा धान अधिप्राप्ति में रिकॉर्ड दर्ज करेगा झारखंड, RPN पर बोले- इंतजार कीजिये यूपी रिजल्ट का


पलामू जिला अंतर्गत सभी पैक्सों से राइस मिलर के द्वारा 6 लाख 55 हजार 609 क्विंटल 35 किलोग्राम धान का उठाव किया गया है, जिसके खिलाफ राइस मिलरों से 1537 लॉट सीएमआर जमा करने का लक्ष्य निर्धारित है. ऑनलाइन इ-उपार्जन पोर्टल के अनुसार अब तक 1295 लॉट सीएमआर राइस मिलरों द्वारा भारतीय खाद्य निगम के डिपो में जमा कर दिया गया है. 242 लॉट सीएमआर जमा किये जाने के लिए शेष बचा हुआ है. उक्त वित्त वर्ष अंतर्गत शत-प्रतिशत सीएमआर जमा किए जाने के लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 तक ही निर्धारित है. भारतीय खाद्य निगम के पास कुल 32 लॉट सीएमआर स्वीकृत किए जाने के लिए पेंडिंग है. बैठक में भारतीय खाद्य निगम के प्रतिनिधि की उपस्थिति नहीं रहने पर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. उपायुक्त ने सभी राइस मिलरों को एक सप्ताह के भीतर शेष सीएमआर जमा करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हैदरनगर, राजहरा और पतरा के पैक्स अध्यक्ष पर हुआ एफआईआर: धान अधिप्राप्ति योजना के तहत हैदरनगर, राजहरा और पतरा पैक्स के संचालक द्वारा किसानों से क्रय किये गये धान को शत-प्रतिशत राइस मिल में जमा नहीं किए जाने के कारण उनके विरुद्ध संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा 5 पैक्स के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज किया गया है. बैठक में उपायुक्त के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद, जिला सहकारिता पदाधिकारी अश्वनी ओझा, समेत सभी राइस मिलर उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details