झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू सदर एसडीएम और टाउन थाना प्रभारी से मांगा शोकॉज, बिना जांच के थाना में लगा था सेनेटाइजर मशीन - मेदिनीनगर में उपायुक्त ने जारी किया शोकॉज

पलामू के सदर एसडीएम और टाउन थाना प्रभारी से जिले के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बिना जांच के थाना में सैनिटाइजर मशीन लगाने के लिए शोकॉज जारी किया है.

पलामू सदर एसडीएम और टाउन थाना प्रभारी से मांगा शोकॉज, बिना जांच के थाना में लगा था सैनिटाइजर मशीन
पलामू थाना

By

Published : Apr 15, 2020, 10:59 PM IST

पलामूः जिले के मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पदाधिकारी और टाउन थाना प्रभारी से पलामू डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने शोकॉज मांगा है. मेदिनीनगर टाउन थाना में बुधवार को एक बॉडी सेनेटाइजर मशीन लगाया गया था, जिसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति के बॉडी को सेनेटाइज किया जा सकता था.

मशीन को शाहपुर के एक स्थानीय युवक ने तैयार किया था. मशीन की बनावट ऐसी थी कि कोई भी व्यक्ति को सेनेटाइज होने के लिए भीगना पड़ता. मशीन का उदघाटन सदर एसडीएम और टाउन थाना प्रभारी ने किया था. मशीन का फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद पलामू डीसी ने संज्ञान लिया और दोनों को शोकॉज जारी किया है. आईसीएमआर में टेस्टिंग के बिना सेनेटाइजर से संबंधित किसी भी मशीन को नही लगाया जा सकता है. मामले में डीसी एसपी के फटकार के बाद थाना से मशीन को हटा दिया गया.


For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details