झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

DC की पाठशालाः छात्र और शिक्षक की भूमिका में उपायुक्त, किया चैनपुर कस्तूरबा स्कूल का निरीक्षण - पलामू डीसी द्वारा कस्तूरबा स्कूल का जायजा

पलामू डीसी ए दोड्डे छात्र और शिक्षक की भूमिका में नजर आए. बुधवार को उन्होंने ने चैनपुर कस्तूरबा स्कूल का निरीक्षण (Palamu DC inspected Chainpur Kasturba School) किया. करीब आधे घंटे तक वो स्कूल छात्राओं के साथ समय बिताया.

Palamu DC inspected Chainpur Kasturba School
पलामू

By

Published : Nov 10, 2022, 9:41 AM IST

पलामूः बुधवार को पलामू डीसी ए दोड्डे की पाठशाला लगी. जिसमें वो छात्र और शिक्षक दोनों की भूमिका में नजर आए. डीसी अचानक पलामू के कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल (Kasturba Gandhi Residential School in Palamu) का निरीक्षण करने पहुंचे. डीसी करीब आधे घंटे तक के स्कूल में रहते और एक एक चीज का जायजा लिया (Palamu DC inspected Chainpur Kasturba School).

इसे भी पढ़ें- धनबाद एसएसपी की पाठशालाः आईआईटी-आईएसएम के स्टूडेंट्स को दी गयी पुलिसिंग की जानकारी

पलामू डीसी द्वारा कस्तूरबा स्कूल का जायजा लिया गया. इस दौरान डीसी (Palamu DC A Dodde) ने स्कूली छात्राओं के साथ क्लास रूम में बैठे और शिक्षक को क्लास लेते हुए देखा. इसी क्रम में डीसी एक क्लास में गए और बच्चों के बीच शिक्षक की भूमिका में भी नजर आए. इस दौरान डीसी ने शिक्षकों को छात्राओं को सरल भाषा में पढ़ाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में छात्राओं ने डीसी से शिकायत करते हुए बताया कि गणित की टीचर दीपावली की छुट्टी के बाद स्कूल नहीं आ रही है. इस पर डीसी ने तत्काल मैथ टीचर को निलंबित करने का आदेश दिया.

देखें वीडियो
वहीं पूरे मामले में वार्डन को शोकॉज कर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. पलामू के चैनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल का संचालन कई वर्षों से हो रहा है, इस स्कूल में 300 से अधिक बच्चियां पढ़ाई कर रही हैं. जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि स्कूल की शिक्षिकाएं गायब रहती हैं, जिससे पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो रही है. इसी सूचना के आलोक में पलामू डीसी ए दोड्डे ने चैनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने छात्राओं के साथ संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को भी सुना. निरीक्षण के क्रम में डीएसई को भी बुलाया गया था, डीसी के बुलावे के बाद वे स्कूल में पहुंचे. डीएसई मामले में अलग से वार्डन से शोकॉज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details