पलामू: जिले में 500 एकड़ जमीन पर माइक्रो इरीगेशन प्लान तैयार किया गया है, ताकि सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके. वहीं, मनरेगा के तहत 5,000 से अधिक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. पलामू डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने कृषि सिंचाई और मनरेगा को लेकर समीक्षा बैठक की.
पलामू में 500 एकड़ भूमि पर होगा माइक्रो इरीगेशन बैठक में कहा गया कि माइक्रो इरीगेशन प्लान सह तपक विधि सिंचाई के लिए किसानों के साथ बैठक कर योजना तैयार की जाएगी. बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई और मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने की समीक्षा की गई.
ये भी पढ़ें: 1748 पहुंची झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, 1396 प्रवासी मजदूर मिले हैं संक्रमित
माइक्रो इरीगेशन के लिए छत्तरपुर, पिपरा, हरिहरगंज और नौडीहा बाजार का चयन किया गया है. फिलहाल चार प्रखंड की 50 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है. इस योजना का लाभ उठाने वाले किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप दिया जाएगा. इस दौरान बैठक में आम की बागवानी, स्ट्राबेरी आदि की खेती की समीक्षा की गई. बैठक में कहा गया कि सैकड़ों एकड़ जमीन पर बागवानी की जानी है. बागवानी को मनरेगा से जोड़ा गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके.