बैठक में देर से पहुंचे डीएमओ को डीसी ने किया बाहर, समाहरणालय के कार्यालयों का किया निरीक्षण - Jharkhand News
पलामू में बैठक में देर से पहुंचने पर डीसी ए दोड्डे ने जिला खनन पदाधिकारी को बाहर कर दिया. डीसी ने पदभार ग्रहण करने के बाद समाहरणालय के कार्यालयों का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की.
पलामू:डीसी ए दोड्डे ने सोमवार को सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में पलामू जिला खनन पदाधिकारी देर से पहुंचे थे. देर से पहुंचने के कारण डीसी ए दोड्डे ने जिला खनन पदाधिकारी को बैठक से बाहर कर दिया. इस दौरान डीसी ने अधिकारियों से कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी कार्य और बैठक तय समय के अनुसार होंगे. उन्होंने जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों से कहा कि सभी अपने अपने मुख्यालय में रहेंगे. शिकायत आने पर सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पलामू डीसी ए दोड्डे पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को पहली बार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने बैठक के दौरान जिले के अधिकारियों को कई बिंदुओं पर निर्देश दिए. डीसी ने इस दौरान एक-एक कर सभी अधिकारियों से उनका परिचय लिया और उनके कार्यों के बारे में भी जानकारी ली. इससे पहले डीसी ए दोड्डे ने पलामू समाहरणालय के कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने सभी अधिकारियों और कर्मियों से उनके कार्य के बारे में जानकारी ली और उनकी समस्याओं को भी सुना.