झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दहेज के लिए की थी बहु की हत्या, अब जेल में कटेगी पूरी जिंदगी, पलामू कोर्ट ने सुनाई है सजा - पलामू न्यूज

पलामू कोर्ट ने दहेज हत्या मामले में दोषियों को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. मामला पड़वा थाना क्षेत्र का था. Palamu court sentenced life imprisonment

Palamu court sentenced life imprisonment to dowry death culprits
पलामू कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 10, 2023, 9:30 AM IST

पलामूः कोर्ट ने दहेज के लिए हत्या करने के एक मामले में सुनवाई करते हुए दोषी मां-बेटे समेत तीन को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. यह सजा पलामू जिला व्यवहार न्यायालय के पंचम जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिमन्यु कुमार की अदालत ने सुनाई है. मामला आठ साल पहले का था.

ये भी पढ़ेंः हत्या मामले में दंपती को आजीवन कारावास की सजा, पलामू कोर्ट का फैसला

साल 2015 का था मामलाःदरअसल पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के शिव शंकर महतो ने अपनी बेटी पूनम की शादी 2012 में सतबरवा के हूंटार में रहने वाले उपेंद्र महतो के साथ की थी. शादी के बाद से ही उपेंद्र महतो और उसके परिजन पूनम से दो लाख रुपए दहेज और मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे. पूनम ने इसकी जानकारी कई बार अपने पिता और परिजनों को दी थी. दहेज नहीं देने पर पूनम को कई बार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था. 23 जुलाई 2015 को पूनम की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी.

सश्रम आजीवन कारावास की सजाः पूरे मामले में पूनम के पिता शिव शंकर महतो ने पलामू के सतबरवा थाना में दहेज के लिए हत्या करने के आरोप में पति उपेंद्र महतो, सास उर्मिला देवी और अरविंद महतो नामक व्यक्ति के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई थी. सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304बी, 498 ए, 34 एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम लगाया गया था. पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान कर चार्जशीट दाखिल की थी. पूरे मामले में पलामू कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पति उपेंद्र महतो साथ उर्मिला देवी एवं अरविंद महतो को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details