झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक्शन में पलामू कमिश्ननर जटाशंकर चौधरी, पाटन अंचल कार्यालय के सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

पलामू के पाटन अंचल में औचक निरीक्षण के दौरान कई गड़बड़ियां पाई गईं. जिसके बाद औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे कमिश्नर जटाशंकर चौधरी ने प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारी समेत सभी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है.

action against officers and employees of Patan Block
action against officers and employees of Patan Block

By

Published : Jul 13, 2022, 8:30 PM IST

पलामू:जिला के पाटन अंचल (Patan Block Palamu) के अधिकारी और कर्मचारी मनमाने तरीके से कार्य करते हैं. अंचल अधिकारी का कर्मचारियों पर कोई भी नियंत्रण नहीं है. पूरे मामले में पलामू कमिश्नर जटाशंकर चौधरी ने सभी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. पलामू कमिश्नर जटाशंकर चौधरी ने पाटन के अंचल अधिकारी के खिलाफ आरोप पत्र गठित कर विभागीय कार्रवाई चलाने को कहा है.

इसे भी पढ़ें:चाईबासा में वन विभाग की कार्रवाई, दो लाख की लकड़ी जब्त

औचक निरीक्षण के दौरान पाई गई थी गड़बड़ी: छह जुलाई को कमिश्नर जटाशंकर चौधरी ने पाटन अंचल से प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था. इस निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने कई अनियमितता पकड़ी थी. जिसके बाद उन्होंने बड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. कमिश्नर की जांच में यह पाया गया था कि अंचल कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं आते हैं और रजिस्टर को अपने घर ले जाते हैं.

इनके खिलाफ होगी कार्रवाई:पूरे मामले में कमिश्नर ने अपर समाहर्ता को सभी कर्मचारियों के खिलाफ आरोप पत्र का गठन कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. कमिश्नर ने अंचल कार्यालय के अधिकारी को जांच करने के लिए आदेश दिया है. साथ ही पाटन प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मचारियों को समय पर उपस्थित नहीं रहने के कारण सभी को शोकॉज करने को कहा है. इस काम का जिम्मा कमिश्नर ने उप विकास आयुक्त को दिया है. इसके अलावा उन्होंने सालों से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व प्रखंड गोदाम प्रबंधक का कार्य कर रहे जनसेवक अनिल कुमार को तत्काल प्रभार से कार्यमुक्त कर दूसरे कर्मी को प्रभार देने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details