पलामू: जिले में माओवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. जानकारी के अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार में स्टोन माइंस हमले में मामले में 10 माओवादियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. गौरतलब है कि शनिवार की रात चपरवार में माओवादियों ने स्टोन माइंस पर हमला किया था. इस दौरान माओवादियों ने 13 माइंस को जला दिया था, जबकि आईडी विस्फोट कर मशीन को उड़ा दिया था.
इस मामले में माइंस मालिक ने पिपरा थाना को आवेदन दिया, जिसमें 10 अज्ञात माओवादियों पर हमला करने का आरोप लगाया है. माइंस संचालक की तरफ से किसी भी माओवादी कमांडर का नाम नहीं दिया गया है. इस घटना को लेवी के लिए अंजाम देने का आरोप लगाया गया है.
पढ़ें-खूंटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ हार्डकोर मांझी मुंडा गिरफ्तार
माओवादियों के खिलाफ जारी है इंटर स्टेट अभियान
पिपरा के चपरवार माइंस से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बिहार की सीमा है. हमले के बाद बिहार और झारखंड की पुलिस संयुक्त रूप से माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है. अभियान में कोबरा, सीआरपीएफ, आईआरबी, जैप जगुआर के जवानों को तैनात किया गया है. विधानसभा चुनाव के दौरान पिपरा बाजार में माओवादियों ने प्रमुखपति मोहन साव को गोलियों से भून दिया था. एक लंबे अरसे के बाद माओवादियों ने पलामू में बड़ा हमला किया है.
नितेश, अभिजीत, संजय के दस्ते से घटना को दिया गया अंजाम
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार पिपरा घटना को माओवादी कमांडर नितेश यादव, अभिजीत यादव और संजय गोदराम के दस्ते ने अंजाम दिया है. नितेश पर 10 लाख और अभिजीत पर पांच लाख का इनाम है. वहीं, पलामू पुलिस अभिजीत यादव की संपत्ति पहले ही जब्त कर चुकी है.