झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नीति आयोग की सूचकांक में पलामू बना No.1, 10 करोड़ रुपए का मिला इनाम - पलामू को मिला 10 करोड़ का इनाम

कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए नीति आयोग के सूचकांक में पलामू जिले को देश भर में पहला स्थान दिया गया है. जिसके चलते पलामू जिले को 10 करोड़ रुपए की इनामी राशि से भी नवाजा गया. वहीं, NDRF के DG सह पलामू में नीति आयोग के नोडल अधिकारी ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की और कई दिशा-निर्देश दिए.

नीति आयोग की बैठक

By

Published : Oct 22, 2019, 5:35 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 6:43 PM IST

पलामूः नीति आयोग के सूचकांक में पलामू पूरे भारत में नंबर एक के स्थान पर है. जिसके चलते सरकार ने पलामू में कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए 10 करोड़ रुपए का इनाम भी दिया है. इस इनाम राशि से एक नई योजना की शुरुआत की जाएगी.

देखें पूरी खबर

बता दें कि, पूरे देश में पिछड़े 114 जिले आकांक्षी जिला सूची में हैं. एक समय था जब पलामू जिला भी 104 नंबर पर था, लेकिन अगस्त के महीने में पलामू जिले में स्वाथ्य और कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम हुआ है. जिस वजह से पालामू को नीति आयोग में पहला स्थान दिया गया है. NDRF के DG सह पलामू में नीति आयोग के नोडल अधिकारी एसएन प्रधान ने मंगलवार को पलामू के अधिकारियों के साथ बैठक की. इससे पहले भी नोडल अधिकारी ने जिले के कई क्षेत्रों का जायजा लिया था और कई विकास योजनाओं का निरीक्षण भी किया था.

ये भी पढ़ें- मुंबई, नोएडा जैसे शहरों को पछाड़ जमशेदपुर बना NO-1, नागरिकों को मिलने वाली सुविधा के आधार पर फैसला

नोडल अधिकारी एसएन प्रधान ने पलामू में नीति आयोग के मानकों समेत पलामू एसपी अजय लिंडा और टॉप पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि पलामू प्रथम स्थान पर है, लेकिन इस स्थान को बरकरार रखने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि क्वांटिटी तो हो गई और अब क्वालिटी के पीछे जाना है. अगली बार से नीति आयोग गुणवत्ता की समीक्षा करेगी. उन्होंने कहा कि गांव में बिजली पंहुची तो है, लेकिन लोगों तक बिजली की सुविधा कितनी मिल रही, इस पर जोर दिया जाना है. वहीं, शौचालय भी बन गए हैं, लेकिन इस्तेमाल कितना हो रहा है यह भी देखना होगा.

Last Updated : Oct 22, 2019, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details