पलामूः नीति आयोग के सूचकांक में पलामू पूरे भारत में नंबर एक के स्थान पर है. जिसके चलते सरकार ने पलामू में कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए 10 करोड़ रुपए का इनाम भी दिया है. इस इनाम राशि से एक नई योजना की शुरुआत की जाएगी.
बता दें कि, पूरे देश में पिछड़े 114 जिले आकांक्षी जिला सूची में हैं. एक समय था जब पलामू जिला भी 104 नंबर पर था, लेकिन अगस्त के महीने में पलामू जिले में स्वाथ्य और कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम हुआ है. जिस वजह से पालामू को नीति आयोग में पहला स्थान दिया गया है. NDRF के DG सह पलामू में नीति आयोग के नोडल अधिकारी एसएन प्रधान ने मंगलवार को पलामू के अधिकारियों के साथ बैठक की. इससे पहले भी नोडल अधिकारी ने जिले के कई क्षेत्रों का जायजा लिया था और कई विकास योजनाओं का निरीक्षण भी किया था.