पलामू: जिले में कोरोनो के अब तक 15 पॉजिटिव पाए गए थे. आठ मरीज पहले ही ठीक हो कर घर जा चुके हैं. बाकी के 7 मरीजों की गुरुवार की शाम रिपोर्ट निगेटिव आई है. सात पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद पलामू कोरोना मुक्त हो गया है.
पलामू जिला हुआ कोरोना मुक्त, सात पॉजिटिव की रिपोर्ट आई निगेटिव - Palamu became green zone
पलामू जिला कोरोनो मुक्त हो गया है. पलामू के 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पलामू सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को कोरोना से ठीक हुए मरीजों को घर भेज दिया जाएगा.
![पलामू जिला हुआ कोरोना मुक्त, सात पॉजिटिव की रिपोर्ट आई निगेटिव Palamu became corona free in jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7296517-442-7296517-1590083894869.jpg)
पलामू हुआ कोरोना मुक्त
यह पलामू के लिए राहत भरी खबर है. ठीक हुए मरीज गुजरात के सूरत से पलामू पंहुचे थे. सभी को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया था. सातों से संबंध रखने वाले सभी की पहले ही रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.