झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नगर पंचायत का सहायक और अनुसेवक 10 हजार रुपये का घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा

पलामू एंटी करप्शन ब्यूरो ने बिश्रामपुर नगर पंचायत के सहायक को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अनुसेवक को भी गिरफ्तार किया है. दोनों से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पूछताछ कर रही है.

Bishrampur Nagar assistant arrested
Bishrampur Nagar assistant arrested

By

Published : Jun 1, 2023, 9:32 PM IST

पलामू:जिले में एक नगर पंचायत के सहायक को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. नगर पंचायत का सहायक ठेकेदार से घूस ले रहा था. इसी क्रम में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी में नगर पंचायत के सहायक और अनुसेवक को गिरफ्तार किया गया है. सहायक और अनुसेवक से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पूछताछ कर रही है और उनके घर की भी तलाशी ले रही है. पूरा मामला पलामू के बिश्रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र का है.

यह भी पढ़ें:ACB Action in Dhanbad: रिश्वत लेते फूड सेफ्टी ऑफिसर और दलाल हुए गिरफ्तार, खाद्य सुरक्षा लाइसेंस के लिए ले रहे घूस

जानकारी के अनुसार, बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के कधवन के रहने वाले ओंकार सिंह ने नगर पंचायत क्षेत्र में निर्माण कार्य किया था. निर्माण कार्य के दौरान उन्होंने नगर पंचायत में सिक्योरिटी मनी जमा किया था. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ठेकेदार ओंकार सिंह नगर पंचायत से अपना जमा सिक्योरिटी मनी वापस मांग रहे थे. सिक्योरिटी मनी को वापस लेने के लिए वे कई महीनों से नगर पंचायत कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. सिक्योरिटी मनी वापस करने के एवज में नगर पंचायत के सहायक अनिल कुमार ने घूस मांगा था. जिसके बाद ओंकार सिंह मामले की शिकायत लेकर पलामू प्रमंडलीय एंटी करप्शन ब्यूरो के पास पहुंचे.

10 हजार रुपये घूस लेते दोनों गिरफ्तार: गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने बिश्रामपुर नगर पंचायत कार्यालय में छापेमारी की. इस छापेमारी में नगर पंचायत के सहायक अनिल कुमार और अनुसेवक जितेंद्र बहेलिया 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. घूस की रकम को जितेंद्र बहेलिया ने पहले लिया था और उसे सहायक अनिल कुमार को दे दिया था. कई महीने के बाद पलामू में कोई घूस लेते हुए गिरफ्तार हुआ है.

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम दोनों को गिरफ्तार कर प्रमंडलीय कार्यालय ले गई है, जहां दोनों को मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद स्पेशल कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. पिछले एक वर्ष के दौरान पलामू प्रमंडलीय एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक दर्जन से अधिक घूसखोर लोक सेवकों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details