पलामू:जिले में झारखंड विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर 300 से अधिक असामाजिक तत्वो को की पहचान कर उनसे बेल बॉन्ड भरवाया गया है. पुलिस ने मतगणना के दौरान संवेदनशील इलाकों की पहचान करते हुए वहां अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया है. सोमवार को होने वाले मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. तैयारियों का जायजा लेते हुए शनिवार को पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि और एसपी अजय लिंडा की मौजूदगी में मतगणना कर्मियों का रिहर्सल कराया गया.
23 दिसंबर को आएगा झारखंड महासमर का रिजल्ट, मतगणना को लेकर प्रशासन ने की सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त - झारखंड विधानसभा चुनाव रिजल्ट
23 दिसंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के मतों की गणना की जाएगी. इस बाबत पलामू जिले में सारी तैयारियां कर ली गई है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से जिले के 300 से अधिक असामाजिक तत्वो की पहचान कर उनसे बेल बॉन्ड भरवाया गया है.
ये भी पढ़ें: रांची में मतगणना को लेकर मॉक ड्राई रन, 20 से 22 राउंड में 7 विधानसभा क्षेत्र की पूरी होगी काउंटिंग
सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूस्त
बता दें कि पलामू में बैरिया बाजार समिति में मतगणना का काम होना है. बाजार समिति में विश्रामपुर, पांकी, डालटनगंज, हुसैनाबाद और छत्तरपुर विधानसभा सीटों की मतगणना की जाएगी. मतगणना को लेकर 500 से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. मतगणना के केंद्र पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, पहले स्तर पर आईआरबी, दूसरे स्तर पर जिला बल और तीसरे स्तर पर सीआरपीएफ जवानो को तैनात किया गया है. स्ट्रांग रूम की पूरी सुरक्षा की जिम्मेवारी सीआरपीएफ के पास है. वहीं मतगणना केंद्र पर किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ को ले जाने की मनाही है.