झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में मुहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, सीसीटीवी से होगी जुलूस की निगरानी, सोशल मीडिया पर नजर - Palamu News

पलामू जिला प्रशासन ने मुहर्रम को लेकर कमर कस ली है. इस बार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जुलूस वाले रूट में की जाएगी.

palamu administration alert
पलामू जिला प्रशासन ने मुहर्रम को लेकर कमर कस लिया

By

Published : Jul 27, 2023, 10:39 AM IST

पलामू: मुहर्रम को लेकर पलामू में हाई अलर्ट जारी किया गया है. पलामू में 266 जगहों पर पुलिस एवं दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है. मुहर्रम को लेकर बुधवार (26 जुलाई) की शाम में प्रशासन ने जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक की. जिसमें जिले भर के मुहर्रम इंतजाम कमेटी के साथ-साथ अन्य समुदाय के लोग भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:खूंटी में मुहर्रम को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था, सभी थानों को दी जा रही स्पेशल ट्रेनिंग

बैठक में डीसी ए दोड्डे और एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दोनों समुदाय के लोगों के साथ मुहर्रम को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की और समस्याएं सुनीं. इस दौरान प्रशासन की ओर से मुहर्रम को लेकर जारी गाइडलाइन की भी जानकारी लोगों को दी गई.

पलामू डीसी ने क्या कहा: डीसी ने कहा कि मुहर्रम शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द्र के साथ मनाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी जरूरी कदम उठा लिए हैं. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है. जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक हो गई है. बैठक में मुहर्रम के रूट के साथ-साथ पानी बिजली की समस्याओं पर भी चर्चा की गई.

बैठक में इन्होंने लिया भाग: इस बैठक में जिले के सभी एसडीपीओ, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद थे. दरअसल पलामू में मुहर्रम के दौरान 266 जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां पुलिस एवं दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. इसके अलावा सभी अनुमंडल क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. सभी अनुमंडल क्षेत्रों में एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल को रिजर्व में रखा गया है. मुहर्रम के जुलूस के दौरान सीसीटीवी एवं अन्य माध्यमों से भी निगरानी रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details