झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मेदिनीनगर के सिटी मैनेजर और सर्वेयर को एसीबी ने घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा, पीएम आवास योजना के लाभुक से ले रहे थे रिश्वत - jHARKHAND cRIME nEWS

पलामू स्थित मेदिनीनगर के सिटी मैनेजर और सर्वेयर घूस लेते पकड़े गए. एसीबी ने दोनों को रंगे हाथों धर दबोचा. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक से ये लोग पैसे ले रहे थे.Palamu ACB caught Medininagar city manager

Palamu ACB caught the city manager
मेदिनीनगर के सिटी मैनेजर और सर्वेयर को एसीबी ने घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2023, 1:45 PM IST

पलामू:प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने घूस लेने के आरोप में मेदिनीनगर नगर निगम के सिटी मैनेजर और सर्वेयर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम दोनों को साथ ले गई है और पूछताछ कर रही है. सिटी मैनेजर और सर्वेयर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक एजाजुल अंसारी से चार हजार घूस लेने का आरोप है.

ये भी पढ़ें:ACB Action in Dhanbad: रिश्वत लेते फूड सेफ्टी ऑफिसर और दलाल हुए गिरफ्तार, खाद्य सुरक्षा लाइसेंस के लिए ले रहे घूस

क्या है पूरा मामला:दरसल मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के लाभुक एजाजुल अंसारी को आवास योजना स्वीकृत हुई थी. आवास योजना में तीसरे किस्त के भुगतान के लिए सिटी मैनेजर और सर्वेयर ने घूस मांगा था. तीसरे किस्त की भुगतान के लिए लगातार पैसे की मांग की जा रही थी. परेशान होकर लाभुक ने पूरे मामले की शिकायत पलामू प्रमंडलीय एसीबी से की थी.

एसीबी ने ऐसे बिछाया जाल:घूस कीशिकायत मिलने के बाद एसीबी ने सबसे पहले सत्यापन किया. उसके बाद गुरुवार को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. गुरुवार को लाभुक ने जैसे ही मेदिनीनगर निगम के कार्यालय में सिटी मैनेजर अनिल उरांव को रुपए दिए, इस दौरान सर्वेयर राकेश कुमार ने भी घूस की रकम ली. एसीबी ने कार्रवाई करते हुए घूस के पैसे के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम दोनों को कार्यालय ले गई. जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद दोनों का मेडिकल टेस्ट करवा कर न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही जा रही है. आवास योजना का लाभुक एजाजुल अंसारी मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के चैनपुर इलाके का रहने वाला है. पूरे मामले में एसीबी की तरफ से देर शाम तक विस्तृत जानकारी देने की बात कही गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details