झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू से हज यात्रा पर जाएंगे 78 लोग, हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण - पलामू समाचार

पलामू के मेदिनीनगर शहर स्थित जामा मस्जिद में झारखंड राज्य हज कमेटी ने हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया. इस बार हज के लिए पलामू से 78 लोग जा रहे हैं. 13 मई को इनका मेडिकल जांच कराया जाएगा.

Palamu News
हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : May 10, 2023, 6:55 AM IST

पलामू: मेदिनीनगर शहर के छहमुहान स्थित जामा मस्जिद में झारखंड राज्य हज कमेटी के निर्देश पर हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस वर्ष पलामू जिला से मुस्लिम समुदाय के 78 महिला पुरुष हज यात्रा पर जाएंगे. प्रशिक्षक के रूप में पलामू के मौलाना महताब आलम, मो हासिम अंसारी, चतरा के मो. नसीमुद्दीन, नौशाद आलम, जलाल अहमद आदि थे. प्रशिक्षकों ने हज यात्रियों को हज करने के तौर तरीके की विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:Palamu News: स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शामिल हुआ पलामू जिला स्कूल, संविधान निर्माण और स्वतंत्रता संग्राम में रहा है अहम योगदान

दी गई इन बातों की जानकारी:इस दौरान बताया गया कि हज यात्रा के क्रम में मक्का मदीना, मीना आदि जगहों पर किस तरह से वहां की प्रक्रिया को पूरा करना है. साथ ही हज यात्रा के दौरान किस चीज से लोगों को परहेज करना चाहिए, इसके बारे में समझाया गया. इस क्रम में एहराम बांधने, उमरा करने के साथ-साथ अन्य कई महत्वपूर्ण कार्यों को बताया गया. झारखंड राज्य हज कमेटी के सदस्य ग्यासुद्दीन सिद्दीकी की देखरेख में प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रशिक्षण की व्यवस्था पलामू जिला हज कमेटी द्वारा की गई.

13 को यात्रियों की मेडिकल जांच:कमेटी के जिला प्रभारी हाजी सैयद शमीम अहमद ने बताया कि 13 मई को आईएमए हॉल में हज यात्रियों की मेडिकल जांच करने के बाद टीका लगाया जायेगा. प्रशिक्षण को सफल बनाने में हज कमेटी के पलामू प्रभारी सैय्यद शमीम अहमद, हाजी मोबिन अली, हाजी मुजतबा, हाजी शाहजहां अंसारी, अबु हुरैर, हाजी मो शाबिर, मो फैजल नबी, जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मुफ्ती, मोहम्मद शाहनवाज कासमी, मोवजिम गुलाम सादिक आदि सक्रिय थे. गौरतलब है कि झारखंड से हर वर्ष हज के लिए लोग जाते हैं. यात्रा से पहले हज यात्रियों को यात्रा में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? इन सारी चीजों के बारे में जानकारी दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details