झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: MMCH में 100 बेड पर मैनिफोल्ड के माध्यम से शुरू हुई ऑक्सीजन सप्लाई

पलामू में अब कोरोा मरीजों को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, क्योकि MMCH के जीएनएम वार्ड में 100 बेडों पर मैनीफोल्ड के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो गई है.

palamu
मैनिफोल्ड के माध्यम से शुरू हुई ऑक्सीजन सप्लाई

By

Published : May 29, 2021, 11:07 AM IST

पलामू: जिले में अब कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. क्योंकि प्रमंडल के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल MMCH के जीएनएम वार्ड में 100 बेडों पर मैनीफोल्ड के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो गई है. जीएनएम वार्ड में करीब 300 बेड कोरोना मरीजों के लिए है. फिलहाल जीएनएम वार्ड में 70 के करीब कोरोना के मरीज भर्ती हैं. डीडीसी शेखर जमुआर ने जीएनएम वार्ड का जायजा लिया और अपनी निगरानी में ऑक्सीजन की सप्लाई को शुरू करवाया.

ये भी पढ़े-पलामू में दो दिनों का स्पेशल वैक्सीन ड्राइव, खास गांव के लोग नहीं आ रहे वैक्सीन लेने

अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

MMCH में हरियाणा की ग्रीन ग्रेस नामक कंपनी 100 बेड का ऑक्सीजन प्लांट तैयार कर रही है. वहीं NHAI भी 100 बेड का ऑक्सीजन प्लांट तैयार कर रहा है. डीडीसी शेखर जमुआर ने कहा कि ऑक्सीजन के प्लांट तैयार हो जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. अब ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details