झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

11 ओवरलोडेड हाइवा को पुलिस ने किया जब्त, संचालकों और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई - पलामू न्यूज

पलामू के छत्तरपुर पुलिस ने ओवरलोडिंग के मामले में 11 बोल्डर और छरी लोड हाइवा जब्त किए हैं. जब्त हाइवा संचालकों और मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.  पुलिस ने बताया कि ओवरलोडिंग को लेकर बार-बार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई.

ओवरलोडेड हाइवा जब्त

By

Published : May 20, 2019, 9:28 PM IST

पलामूः जिले के छत्तरपुर थानाक्षेत्र के नौडीहा बाजार जाने वाले मुख्य पथ पर क्षमता से अधिक 11 बोल्डर और छरी लोड हाइवा जब्त किया गया है. प्रशिक्षु आईपीएस विनीत कुमार की अगुवाई में गुप्त सूचना के आधार पर छत्तरपुर पुलिस ने हाइवा को जब्त किया. जब्त हाइवा को थाना लाया गया.

बता दें की कई विभागीय पदाधिकारी ओवरलोडिंग पर नकेल कसने का प्रयास कर रहे हैं. प्रयास के बावजूद हाइवा संचालक धड़ल्ले से ओवरलोड हाइवा चला रहे हैं. मामले को लेकर छत्तरपुर थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बताया कि गस्ती के दौरान देखा गया कि झमता से अधिक बोल्डर और छरी हाइवा पर लोड किया गया था. ओवरलोडिंग की शिकायतें बार बार मिल रही थी. उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग परिचालन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन हमेशा सक्रिय है.

ये भी पढ़ें-बिजली कनेक्शन के लिए रिश्वत मांगना पड़ा महंगा, भेजा गया जेल

वहीं, सभी हाईवा संचालकों और मालिकों के विरुद्ध जब्ती सूची बनाकर कांड संख्या 65/19 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अंतर्गत वाहन चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details