पलामू: जिले में बिहार के डुमरिया से आपराधिक गिरोह आरसीसी का संचालन हो रहा है. पिछले तीन महीने में गिरोह ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. गिरोह में शामिल सदस्यों की गिरफ्तारी और कार्रवाई के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
बिहार के अपराधी पलामू में दे रहे घटना को अंजाम, गया के डुमरिया से हो रहा गिरोह का संचालन
जिले में बिहार के डुमरिया से आपराधिक गिरोह आरसीसी का संचालन हो रहा है. पिछले तीन महीने में गिरोह ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. गिरोह में शामिल सदस्यों की गिरफ्तारी और कार्रवाई के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
बता दें कि डुमरिया बिहार के गया में मौजूद है और पलामू से सटा हुआ है. इसकी वजह से आरसीसी गिरोह पलामू पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. रविवार की रात आरसीसी ने पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मननपुर में निजी स्टोन क्रशर माइंस पर हमला कर चार पोकलेन और एक पिकअप वैन को जला दिया था. गिरोह लेवी के लिए आपराधिक घटना को अंजाम देते है. वहीं, मननपुर आगजनी घटना को अंजाम देने के लिए गिरोह के सदस्य डुमरिया से पलामू में घुसे और घटना को अंजाम देने के बाद उसी इलाके में भाग गए थे.
इस मामले में पलामू पुलिस का कहना है कि आरसीसी एक आपराधिक गिरोह है, जिसका संचालन बिहार के इलाके से हो रहा है. पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि गिरोह में शामिल सदस्यों की गिरफ्तारी और कार्रवाई के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही ये भी बताया कि जल्द ही पूरे गिरोह का सफाया होगा.