पलामूःबूढ़ापहाड़ पर माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑक्टोपस जारी (Operation Octopus Against Maoists At Budhapahar) है. इस अभियान के क्रम में शनिवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. फोर्स को बूढ़ा पहाड़ इलाके में सर्च अभियान के दौरान लैंडमाइंस मिली. सुरक्षा बलों ने यहां से 59 प्रकार की नक्सल सामग्रियों को बरामद किया. बूढ़ा पहाड़ इलाके में जारी सर्च अभियान के दौरान पुलिस को कुछ नक्सल दस्तावेज भी मिले हैं. इसको मिलाकर पिछले एक सप्ताह में बूढ़ा पहाड़ के इलाके से सुरक्षा बलों ने 100 से अधिक लैंडमाइंस बरामद किया है. सभी लैंडमाइंस को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-बूढ़ा पहाड़ से 51 लैंड माइंस बरामद, जारी है सर्च अभियान
बता दें कि शनिवार को कोबरा, सीआरपीएफ 172 बटालियन और जिला बल की टीम माओवादियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही थी. इसी अभियान के दौरान बूढ़ा पहाड़ के तलहटी के पास सुरक्षाबलों को कुछ संदिग्ध वस्तु नजर आई. मौके पर सुरक्षाबलों ने छानबीन की तो माओवादियों की ओर से बिछाई गईलैंड माइंस और नक्सल सामग्री मिली.
इधर, सुरक्षा बल बूढ़ापहाड़ को सेनिटाइज करने का अभियान चला रहे हैं. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में लातेहार और गढ़वा की तरफ से चार पुलिस कैंप बनाए गए हैं. इनके माध्यम से बूढ़ा पहाड़ पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों को माओवादियों के बंकर से कोयल शंख जोनल कमेटी की बैठक का पूरा ब्योरा मिला है.
दस्तावेज में माओवादियों को युद्ध कला के बारे में भी जानकारी दी गई है. सुरक्षाबलों ने मौके से ले टिफिन लैंडमाइंस, बैटरी, वेल्डिंग वायर, वेल्डिंग पेस्ट और लैंड माइंस में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी जब्त की है. समाचार लिखे जाने तक नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी था.