पलामूःजिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रोड पार कर रही एक वृद्ध महिला को एक बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना से नाराज ग्रामीणों ने गढ़वा शाहपुर रोड को जाम कर दिया और मुआवजा की मांग करने लगे. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पलामूः सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. मामले से नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर गढ़वा शाहपुर रोड जाम कर हंगामा किया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन देकर जाम को खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई कल, आरजेडी परिवार में फिर जगी उम्मीद
वृद्धा को बोलरो ने मारी टक्कर
जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के डालटनगंज गढ़वा रोड पर सड़क हादसे में पार्वती कुंअर नाम की वृद्ध महिला की मौत हो गई. महिला रोड पार कर रही थी. इसी दौरान एक बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी. इस घटना में पार्वती कुंअर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद नाराज ग्रमीणों ने गढ़वा शाहपुर रोड को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे चैनपुर थानेदार आनंद कुमार मिश्रा की पहल पर जाम को खोला जा सका. ग्रामीण मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है. थानेदार आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों को मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद जाम हटाया गया. हादसे के बाद बोलेरो ड्राइवर फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.